पहली बार कोरोना वायरस की चपेट में आया जानवर, कुत्ते में दिखे लक्षण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 5, 2020

पहली बार कोरोना वायरस की चपेट में आया जानवर, कुत्ते में दिखे लक्षण




  • अजब गज़ब बृहस्पतिवार 5 मार्च, 2020 |नई दिल्ली दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है। लोग एक दूसरे से हाथ मिलाने को भी डर रहे हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोग मुँह पर मास्क पहन कर जा रहे हैं। लेकिन अब इंसान से के साथ-साथ कोरोना वायरस जानवर में भी आ गया है। जानवर में कोरोना वायरस आने का ये पहला मामला सामने आया है। कोरोना वायरस ने एक पालतू कुत्ते को अपनी चपेट में ले लिया है। यह मामला हांगकांग का है। जहां एक महिला के पालतू कुत्ते में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने की है। मानव से जानवर में इस वायरस के संक्रमण का यह संभवत: पहला मामला है।बताया जा रहा है कि यह कुत्ता 60 साल की एक महिला मरीज का है। शुक्रवार से लगातार इस कुत्ते के "आंशिक रूप से" कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। इस कुत्ते को शुक्रवार से एक पशु केंद्र में पृथक रखा गया था। शहर के कृषि, मत्स्य संरक्षण विभाग (एएफसीडी) ने पामेरियन कुत्ते की जांच की और वह इससे पीड़ित मिला।एएफसीडी ने कहा कि विश्वविद्यालयों और पशु स्वास्थ्य विश्व संगठन के विशेषज्ञ कुत्ते में कोरोना वायरस की पुष्टि को लेकर एकमत हैं। उन्होंने कहा, 'यह संभवत: मानव से जानवर में संक्रमण का मामला है।' कुत्ते में हालांकि कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं दिखा है। कोरोना वायरस से पीड़ित सभी लोगों के पालतू जानवरों को 14 दिनों के लिए पृथक रखा जाएगा। दो कुत्तों को पहले से ही अलग रखा जा रहा है।जानकारी के अनुसार हांगकांग के कृषि, मत्स्य और संरक्षण विभाग (एएफसीडी) ने एक बयान में कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पालतू जानवर वायरस का स्रोत हो सकते हैं या वे संक्रमित होने पर बीमार भी हो जाएंगे। हालांकि,विभाग ने सलाह दी है कि संक्रमित लोगों के घरों में रहने वाले पालतू जानवर जैसे कुत्ते और बिल्ली को पृथक रखा जाएगा। एएफसीडी के प्रवक्ता ने कहा, 'अच्छी स्वच्छता आदतों को बनाए रखने के अलावा, पालतू जानवरों के मालिकों को अत्यधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है और किसी भी परिस्थिति में उन्हें अपने पालतू जानवरों को नहीं छोड़ना चाहिए।' अधिकारियों ने पहले 26 फरवरी को कुत्ते का परीक्षण किया था और उसे वायरस के निम्न स्तर का पीड़ित पाया था।




Post Top Ad