पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन अमानतुल्लाह नहीं रहे, रंगमंच की दुनिया के थे बेताज बादशाह - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 6, 2020

पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन अमानतुल्लाह नहीं रहे, रंगमंच की दुनिया के थे बेताज बादशाह




  • मनोरंजनर शुक्रवार 06 मार्च, 2020 |लाहौर  पाकिस्तानी रंगमंच की दुनिया के नामचीन कलाकार कॉमेडियन अमानतुल्लाह का निधन हो गया। अमानतुल्लाह का निधन आज सुबह अस्पताल में हुआ। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई। अमानतुल्लाह रंगमंच की दुनिया का ऐसा नाम थे जिसके अभिनय को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ती थी। अमानतुल्लाह के नाम 860 से अधिक नाटक करने का रिकॉर्ड है। नका जन्म लाहौर में 6 मार्च 1950 को हुआ था और स्टैंड अप कॉमेडी में उनकी अपनी पहचान थी। नासिर चिनयोटी, जफरी जैसे कलाकार उन्हें अपना उस्ताद कहते थे। अमानतुल्लाह फेफड़ो की बीमारी को लेकर काफी दिनों से बीमार थे और अस्पताल में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उनका निधन हो गया।  अमानतुल्लाह भारत में कई परफार्मेंस दे चुके थे।







 




Post Top Ad