NSG परिसर के उद्घाटन पर बोले अमित शाह- हमारे जवानों को नुकसान पहुंचाने वालों को भुतगना पड़ेगा अंजाम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 1, 2020

NSG परिसर के उद्घाटन पर बोले अमित शाह- हमारे जवानों को नुकसान पहुंचाने वालों को भुतगना पड़ेगा अंजाम




  • मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीय रविवार 01 मार्च, 2020 |कोलकाता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सैनिकों के परिवारों के कल्याण के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही है। शाह ने यहां राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नए परिसर के उद्घाटन के मौके पर कहा, भारतीय सैनिकों के परिवारों की हर तरह से मदद करना मोदी सरकार की प्राथमिकता है। उनके कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सुविधाओं के लिए हम हरसंभव कदम उठायेंगे। उन्होंने कहा, आज भारत में ऐसी चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था है, जिसके लिए देश लंबे समय से तरस रहा था। हम एक ऐसी रूपरेखा तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे प्रत्येक सैनिक को हर साल कम से कम 100 दिन तक अपने परिवार के साथ रहने का मौका मिल सके। शाह ने आगे कहा कि यदि किसी भी देश ने हमारी सीमा का उल्लंघन किया या फिर हमारे जवानों को नुकसान पहुंचाया तो उसे परिणाम भुगतने पड़ेंगे। अमित शाह ने कहा कि पांच साल के अंदर एनएसजी ने भारत सरकार से जो अपेक्षाएं रखी हैं, वो सारी की सारी अपेक्षाओं की पूर्ती मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार सुनिश्चित रूप से करेगी। उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए बहुत गौरव और हर्ष का विषय है कि एनएसजी के लिए जिस प्रकार की सुविधा उनको निश्चित होकर काम करने के लिए चाहिए, उस सुविधा की पूर्ती में आज एक कदम आगे बढ़ रहे हैं। एक साथ ढेर सारी लगभग 245 करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ है।शाह ने कहा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने से पहले दुनिया में सिर्फ दो ही देशों एक अमेरिका और दूसरे इजरायल को ऐसे देश के तौर पर जाना जाता था, जो अपने सैनिकों की हत्या करने वालों को उनके देश में घुसकर सबक सिखाते थे, लेकिन मोदी ने इस सूची में भारत का नाम भी शामिल कर दिया। शाह ने एनएसजी के जिस परिसर का उद्घाटन किया, वह कोलकाता के ‘न्यू टाउन’ में स्थित है। यहां पर एनएसजी कमांडो और अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण के लिए बुनियादी ढांचा, शूटिंग रेंज तथा आवासीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।शाह दोपहर बाद यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वह राज्य में होने वाले निकाय चुनावों में जीत हासिल करने को लेकर प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों के साथ रणनीति तैयार करेंगे। वाम पार्टियों के प्रदर्शनों के बीच शाह आज सुबह यहां के नेताजी सुभाष चंद्रबोस हवाई अड्डा पहुंचे थे।




Post Top Ad