मुख्यमंत्री ने वृन्दावन, जनपद मथुरा में साधु-सन्तों से भेंट की - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 3, 2020

मुख्यमंत्री ने वृन्दावन, जनपद मथुरा में साधु-सन्तों से भेंट की

लखनऊ: मंगलवार 03 मार्च, 2020

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद मथुरा के वृन्दावन स्थित टूरिस्ट फैसिलिटी सेण्टर में साधु-सन्तों से भेंट की। उन्होंने कहा कि भारत में सन्तों की परम्परा समृद्धशाली रही है। जब देश का कोई भी पक्ष सुप्त अवस्था में होता है, तो उसे जागृत अवस्था में लाने के लिए सन्त शक्ति समय-समय पर अपने स्वरूप दर्शन व मार्गदर्शन से प्रेरित करती रही है। सन्तों ने अपना आशीर्वाद केवल मानव मात्र ही नहीं, जीवों को भी दिया है। उन्होंने प्रयागराज कुम्भ की चर्चा करते हुए कहा कि इसको दिव्य व भव्य बनाने के लिए सन्तों के साथ बैठक कर उनके सुझाव प्राप्त किए।
कार्यक्रम के दौरान श्री रामदेवानन्द सरस्वती महाराज, श्री फूलडोल बिहारी दास महाराज, श्री बलराम दास, श्री सुंदरदास, श्री ब्रज बिहारी राज, श्री वृन्दावन दास, श्री सुतीक्षण नंद महाराज, श्री रामप्रवेश दास, श्री सच्चिदानंद महाराज, श्री गोपी दास तमाल, श्री कृष्णदास, श्री पुरुषोत्तम दास, श्री ब्रह्मचारी रामस्वरूप दास सहित अन्य सन्तों ने कुम्भ के विषय मंे अपने-अपने सुझाव दिए। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने ब्रज के सन्तों का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं साधु-सन्त उपस्थित थे।

Post Top Ad