मौत से कुछ घंटे पहले फिर टली निर्भया के दोषियों की फांसी, अगले आदेश तक कोर्ट ने लगाई रोक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 2, 2020

मौत से कुछ घंटे पहले फिर टली निर्भया के दोषियों की फांसी, अगले आदेश तक कोर्ट ने लगाई रोक




  • मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीय्सोमवार 02 मार्च, 2020 |नई दिल्ली निर्भया के चारों दोषियों की फांसी आज एक बार फिर टल गई। दोषी पवन की दया याचिका राष्ट्रपति के सामने लंबित होने के कारण पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों की फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। पूर्व आदेश के मुताबिक चारों को कल 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी होनी थी।निर्भया की मां आशा देवी ने कोर्ट के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई है। निर्भया की मां ने कहा है कि कोर्ट क्यों अपने ही फैसले को लागू करने में इतना वक्त ले रहा है। दोषियों को फांसी क्यों नहीं हो रही है। दोषियों की फांसी तीसरी बार भी टाल दी गई है। दोषियों को होने वाली फांसी का लगातार टलना हमारे सिस्टम की विफलता है, हमारा पूरा सिस्टम अपराधियों को सपोर्ट करता है। सूत्रों के मुताबिक पवन गुप्ता की दया याचिका राष्ट्रपति के पास सभी जरूरी टेबलों से खारिज किए जाने की सिफारिशों के साथ राष्ट्रपति सचिवालय पहुंची है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय से सिफारिश की है दया याचिका खारिज होनी चाहिए।इससे पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने निर्भया सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या मामले के दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका सोमवार को खारिज कर दी। आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविंद ने दोषी पवन की दया याचिका खारिज कर दी है। इस मामले में पवन समेत चार दोषियों को दिल्ली के तिहाड़ जेल में तीन मार्च को फांसी दी जानी है। फांसी की सजा से बचने के लिए इस मामले के सभी दोषी अपनी-अपनी ओर से तिकड़म करने में जुटे हुए हैं ।






जज ने क्यूरेटिव और दया अर्जियां दायर करने में इतनी देरी करने के लिए दोषी के वकील की खिंचाई की। पवन के वकील एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने एक दया अर्जी दायर की है और फांसी की तामील पर रोक लगनी चाहिए।  




Post Top Ad