लखनऊ सीएमओ :कोरोना वायरस से घबराने की  जरूरत नहीं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 3, 2020

लखनऊ सीएमओ :कोरोना वायरस से घबराने की  जरूरत नहीं

लखनऊ, मंगलवार 3 मार्च 2020      मुख्य चिकित्सा अधिकारीलखनऊ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान कहां गया कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है |  हमारे  स्तर से  सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं | किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में कोरोना वायरस की जांच की सुविधा उपलब्ध है |
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा-  विभाग ने 14 जनवरी से चौधरी चरण सिंह अंतरार्ष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 24*7 हेल्प डेस्क बनाया है जोकि  लगातार काम कर रहा है | इसमें 6 डॉक्टर, 8 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गयी है | एयरपोर्ट पर 1 थर्मल स्कैनर, 2 इन्फ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था की गयी है जो सभी यात्रियों की स्कैन कर रही है |
लोकबंधु, डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल, बलरामपुर, डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, केजीएमयू, व संजय गाँधी आयुर्विज्ञान परास्नातक संस्थान में 71 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गयी है |  डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया सभी जिला चिकित्सालयों में 2-2 लैब टैक्नीशियन को सैंपल कलेक्शन की ट्रेनिंग करायी गयी है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया – विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, N -25 मास्क एवं ट्रिपल लेयर मास्क उपलब्ध हैं | एयरपोर्ट पर एम्बुलेंस पूरे 24 घंटे उपलब्ध है जिसके ड्राइवर की ट्रेनिंग कराई जा चुकी है | साथ ही ग्लव्स, सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं  और लोगों को बैनर, स्टैंडी के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है तथा कोरोना वायरस से  बचाव के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है  | उन्होंने बताया – कोरोना वायरस से सम्बंधित एक कंट्रोल रूम काम कर रहा है , जिसका नम्बर 0522-2622080 है | इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से सम्बंधित किसी तरह की आशंका होने पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकता है |
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया – वर्तमान में भारत सरकार द्वारा जिले के  ऐसे 248 व्यक्तियों की लिस्ट  उपलब्ध कराई गयी है जो या तो करोना प्रभावित देशों से आए हैं या उनके संपर्क में हैं । ऐसे 248 व्यक्तियों को  सर्विलांस पर रखा गया है। उनको कोई समस्या नहीं है फिर भी उन सभी की नियमित रूप से  निगरानी की जा रही है | जिले में कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध मरीज पाए गये थे जिनमें 5 मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है व एक मरीज की जाँच की रिपोर्ट 48 घंटे बाद आएगी | 
डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया जिले के सभी क्षेत्रीय थाना इन्चार्जों को भी इस आशय का पत्र भेजा गया है कि केंद्र सरकार  द्वारा उपलब्ध कराई गयी लिस्ट के अनुसार चेक लिस्ट भराने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग प्रदान करें | 
इसके सम्बन्ध में कोविड-19  रैपिड रिस्पोंस टीम तैयार  है | इस सम्बन्ध में आईएम ए एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन को इस सम्बन्ध में जानकारी दी जा चुकी है | साथ ही अन्य विभागों जैसे- गृह, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, पंचायती, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग व पुलिस विभाग से कोरोना वायरस को रोकने की तैयारी व कंट्रोल  रूम के सम्बन्ध में बताया जा चुका है |


Post Top Ad