इन्टीग्रेटेड सैम्पल सर्वें का दो दिवसीय प्रशिक्षण आरम्भ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 5, 2020

इन्टीग्रेटेड सैम्पल सर्वें का दो दिवसीय प्रशिक्षण आरम्भ

लखनऊः बृहस्पतिवार 05 मार्च, 2020
पशुधन निदेशाालय में आज इन्टीग्रेटेड सैम्पल सर्वे (आई0एस0एस0) के अन्तर्गत राज्य स्तरीय दो दिवसीय सांख्यिकी अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डा0 यू0पी0 सिंह निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग एवं डा0 एस0के0 श्रीवास्तव, निदेशक, रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र, पशुपालन विभाग द्वारा किया गया। प्रशिक्षण की महत्ता के बारे में लोगों को बताया गया कि आई0एस0एस0 योजना के अन्तर्गत दुग्ध, अंडा, मांस एवं ऊन उत्पादन का स्थलीय सर्वेक्षण कर राज्य में पशुधन उत्पादों के अनुमान का आकलन किया जाता है, जिसके आधार पर उत्पादन बढ़ाने हेतु मुख्यालय पर सुसंगत योजना बनाई जाती है और पशुपालक अपनी उत्पादकता बढ़ाकर आत्मनिर्भर हो सकंे। भारत सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप समस्त सर्वेक्षण के परिणाम आॅनलाइन उपलब्ध कराये जायेंगे ताकि सूचनाएं अधिक से अधिक लोगों तक कम समय में पहुॅच सकें।
निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र ने आई0एस0एस0 की मूल अवधारणा पर चर्चा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि डिजिटल युग में समस्त सूचनाए आॅनलाइन होना चाहिए तथा सांख्यिकी अनुभाग से अपेक्षा की गयी कि सर्वेक्षण का कार्य वैज्ञानिक विधि से किया जाए।
प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए सं0नि0(सां0) डा0 हरदेव सिंह यादव ने सांख्यिकी से जुड़े हुए अधिकारियों/कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वह अपना कार्य पूरी सुचिता के साथ सम्पादित करें एवं मुख्यालय को समय से अवगत करायें। प्रो0 शीला मिश्रा, विभागाध्यक्ष सांख्यिकी लखनऊ विश्वविद्यालय तथा डा0 विक्रमादित्य पाण्डेय, अपर निदेशक अर्थ एवं संख्या प्रभाग द्वारा सर्वेक्षण की मूल अवधारणा कर विस्तृत चर्चा करते हुए सैंम्पिल चयन से अवगत कराया।


Post Top Ad