गजब! आइसक्रीम चाटना पड़ा महंगा, कोर्ट ने सुनाई जेल की सजा-जुर्माना भी लगाया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 7, 2020

गजब! आइसक्रीम चाटना पड़ा महंगा, कोर्ट ने सुनाई जेल की सजा-जुर्माना भी लगाया




  • अजब गज़ब शनिवारर 07 मार्च, 2020 |नई दिल्ली अमेरिका में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स को आइसक्रीम चाटने के लिए जेल की सजा सुनाई गई है। 30 दिन की जेल के साथ उसे जुर्माना भी लगाया गया है। ये मामला अमेरिकी शहर टेक्सास के पोर्ट ऑर्थर का है। जानकारी के अनुसार, अमेरिका के एक शख्स ने एक दुकान से मशहूर ब्लू बेल आइसक्रीम का एक जार लिया। कंटेनर खोलकर आइसक्रीम चाटी और उसे फिर से फ्रीजर में रख दिया। आइसक्रीम चाटने का ये वीडियो वायरल हो गया और अब उस शख्स को 30 दिन की जेल की सजा सुनाई गई है। उसपर 2 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।आड्रिन एक्विन एंडरसन ने हाफ गैलन का वनीला ब्लू बेल आइसक्रीम खरीदी थी। आइसक्रीम खरीदने से पहले उसने एक वीडियो बनाया था। वीडियो में वो कंटेनर खोलकर आइसक्रीम चाटता हुआ दिखता है। इसके बाद वो कंटेनर को बंद करके दोबारा फ्रीजर में रख देता है। ये मामला अगस्त 2019 का है। सोशल मीडिया पर उसका ये वीडियो वायरल हो गया। एक महीने में ही इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल गए। वीडियो वायरल होने के बाद ही उसपर मुकदमा दर्ज हो गया।एंडरसन का कहना है कि उसने सिर्फ वायरल करने के लिए वीडियो बनाया था। लेकिन 24 साल के एंडरसन की ये हरकत गुनाह के दायरे में आ गई। कोर्ट ने एंडरसन की इस हरकत को स्टंट से कुछ ज्यादा माना। कोर्ट का कहना था है कि उसकी इस हरकत को लोग कॉपी कर सकते हैं। इस तरह की हरकतों को कॉपी करना और लोगों के बीच ऐसी हरकतें वायरल होना ठीक नहीं है। ब्लू बेल कंपनी की तरफ से अब कहा गया है कि उन्हें संतोष है कि अब ये मामला निपट गया।  




Post Top Ad