एपी सिंह की पैंतरेबाजी पर जज नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, आप आग से खेल रहे हैं, आप चेत जाइए - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 3, 2020

एपी सिंह की पैंतरेबाजी पर जज नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, आप आग से खेल रहे हैं, आप चेत जाइए

नई दिल्ली मंगलवार 03मार्च 2020
  निर्भया के चारों गुनहगारों अक्षय ठाकुर, मुकेश सिंह, विनय शर्मा और पवन गुप्ता की फांसी तीसरी बार टल गई है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को एक दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका राष्ट्रपति के समक्ष लंबित होने के चलते अगले आदेश तक तीन मार्च को सुबह छह बजे दी जाने वाली फांसी पर रोक लगा दी। इससे सुबह में सुप्रीम कोर्ट ने पवन की सुधारात्मक याचिका खारिज कर दी थी। जस्टिस एनवी रमना की पीठ ने दोषियों की फांसी पर लटकाए जाने से रोकने की अपील भी खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट से सुधारात्मक याचिका खारिज होने के बाद पवन ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका की अपील कर दी। गृह मंत्रालय ने पवन की दया याचिका राष्ट्रपति भवन को भेज भी दी। इससे पहले सोमवार को ही दिन में पटियाला हाउस कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने पवन गुप्ता और अक्षय कुमार सिंह की तीन मार्च को फांसी दिए जाने पर रोक लगाने की याचिकाएं खारिज कर दी थी। इसके बाद दोषियों के वकील एपी सिंह ने कोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट में सोमवार सुबह सुधारात्मक याचिका खारिज होने के बाद पवन ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दाखिल की है। दोपहर बाद फिर बैठी पटियाला हाउस अदालत ने कहा, हमारा मानना है कि पीड़ित पक्ष के साथ खड़े होने के बावजूद मुजरिम को मौत के समय यह अहसास नहीं होना चाहिए कि देश की अदालतों ने सही ढंग से काम नहीं किया और उन्हें उनके न्यायिक अधिकारों का इस्तेमाल करने नहीं दिया गया। चूंकि राष्ट्रपति के पास दोषी की दया याचिका लंबित है, इसलिए 2 मार्च 2020 को सुबह 6 बजे दोषियों को होने वाली फांसी अगले आदेश तक रोकी जा रही है। कोर्ट के आदेश की प्रति दोषियों को अनिवार्य सूचना के तौर पर दे दी गई है। इससे पहले दोषियों की 22 जनवरी और एक फरवरी को दी जाने वाली फांसी टल चुकी है।


पैतरे: सभी ने आजमाए अलग-अलग करके पूरे विकल्प


दोषियों ने बारी-बारी से अपने सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर लिया है। पवन को छोड़कर बाकी तीनों की दया याचिकाएं भी राष्ट्रपति से खारिज हो चुकी है। पवन की दया याचिका अभी लंबित है, जबकि अक्षय ठाकुर ने यह कहते हुए फिर से दया याचिका दी है कि उसकी पिछली दया याचिका में तथ्य पूरे नहीं थे।*आग से न खेलें, चेत जाइए


जज राणा ने सुधारात्मक और दया याचिका लगाने में हुई देरी को लेकर पवन के वकील एपी सिंह की पैंतरेबाजी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, आप आग से खेल रहे हैं, आप चेत जाइए। जज ने इस बात को रेखांकित किया कि पवन गुप्ता ने सात दिनों की तय समयसीमा पार कर दी है, जिसे बीते माह हाईकोर्ट ने दोषियों को कानूनी विकल्प आजमाने के लिए दी थी। उन्होंने एपी सिंह से कहा, किसी की तरफ से एक भी गलत कदम उठाया, तो नतीजे आपके सामने होंगे। 


टाइम लाइन: शाम होते-होते ऐसे टली फांसी
सुबह 10.25 बजे: सुप्रीम कोर्ट में पवन की सुधारात्मक याचिका खारिज
दोपहर 12:30 बजे: पटियाला हाउस कोर्ट ने फांसी पर नहीं लगाई रोक
दोपहर बाद 2:00 बजे: पवन की दया याचिका की जानकारी के बाद फिर बैठी अदालत
शाम 5: 55 बजे: पटियाला हाउस कोर्ट ने फांसी पर रोक लगाई अपराघीयों को अलग-अलग फांसी के मसले पर पांच को सुनेगा सुप्रीम कोर्ट


पवन की सुधारात्मक याचिका भले ही खारिज हो गई हो, मगर पांच मार्च को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दायर उस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा, जिसमें निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी पर लटकाने को लेकर दिशानिर्देश देने की मांग की गई है।
nirbhaya case supreme court nirbhaya case update
Delhi NCR
निर्भया के दोषियों की फांसी का रास्ता साफ, बचा है सिर्फ एक विकल्प
2 मार्च 2020
Delhi NCR
दिल्ली हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: लोग घरों में कैद, बाहर जवान मुस्तैद, अब भी दहशत में 35 लाख की आबादी
2 मार्च 2020
INVERTIS UNIVERSITY
इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के 'कॉमकॉन 2019' में होगी आम लोगों के अभिव्यक्ति के अधिकार पर चर्चा
Delhi NCR
निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए पवन जल्लाद पहुंचा तिहाड़, आज डमी ट्रायल
2 मार्च 2020
Delhi NCR
Nirbhaya Case: दरिंदा अक्षय पत्नी और बच्चे का हवाला देकर गिड़गिड़ाया, कहा-उन दोनों का क्या कसूर?
1 मार्च 2020
ASTROLOGY SERVICES
होली के दिन, किए-कराए बुरी नजर आदि से मुक्ति के लिए कराएं कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पूजा : 9- मार्च-2020
विज्ञापन


Delhi NCR
दिल्ली हिंसा: एसीपी का चौंकाने वाला खुलासा, 3000 की भीड़ 200 पुलिसकर्मी, हर तरफ से बरस रहे थे पत्थर
1 मार्च 2020
Delhi NCR
हिंसाग्रस्त इलाके से हर मिनट आ रही थीं 4 पीसीआर कॉल, इन दो दिनों में 10,820 लोगों ने मांगी मदद
1 मार्च 2020
Delhi NCR
दिल्ली हिंसा में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक सप्ताह पहले ही ट्रैक्टरों में भरकर मंगवाई गई थीं ईंटें
28 फरवरी 2020
Delhi NCR
हिंसा की आग में तीन दिन में जल उठी दिल्ली, तस्वीरों में देखें खौफनाक मंजर
27 फरवरी 2020
Delhi NCR
इतने पत्थर कि खड़ा हो जाए मकान, पार्षद ताहिर हुसैन के घर के पास से भरे गए 7 ट्रक
1 मार्च 2020
Delhi NCR
घोंडा में नहीं आईं दो युवतियों की बरात, एक परिवार ने 5 लोगों को बुलाया, दूसरे ने यहां से बेटी...
1 मार्च 2020
Delhi NCR
पार्षद ताहिर हुसैन: मजदूरी करने आया था दिल्ली, 20 साल में बन गया बड़ा कारोबारी
28 फरवरी 2020
Delhi NCR
चांद बाग की पुलिया बनी बॉर्डर, दहशत के कारण एक-दूसरे के इलाके में जाने से डरते हैं लोग
29 फरवरी 2020
Delhi NCR
निर्भयाः पवन के वकील की नई चाल, पहले केस लड़ने से इनकार, अब फांसी से 3 दिन पहले डाली याचिका
29 फरवरी 2020
Delhi NCR
आईबी कर्मचारी अंकित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट: शरीर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं बचा, जहां चाकू ना मारा हो
28 फरवरी 2020
Delhi NCR
दिल्ली: हिंदू-मुस्लिम पार्टनर होने पर भी नहीं बची दुकान, मंदिर, अल्लाह लिखी तस्वीर भी न आई काम
1 मार्च 2020
Delhi NCR
क्या शाहीन बाग को भी हिंसा की आग में झोंकने की थी साजिश?
29 फरवरी 2020
Recommended Videos
11 सालों में सोशल मीडिया पर बढ़ा पीएम मोदी का कद, जानिए कब ट्विटर पर एक्टिव हुए मोदी
3 मार्च 2020
1:40
आखिर किस वजह से संजय गांधी नेशनल पार्क का ये नन्हा तेंदुआ बना आकर्षण का केंद्र
3 मार्च 2020
2:02
क्या इसलिए पीएम मोदी कर रहे हैं सोशल मीडिया से किनारा, 'नो सर' लिखकर पीएम को मना रहे हैं लोग
3 मार्च 2020
5:46
पीएम मोदी से संसद भवन में सीएम केजरीवाल की होगी मुलाकात सहित बड़ी खबरें
3 मार्च 2020
5:21
'सूर्यवंशी' के ट्रेलर लॉन्च में रणवीर सिंह ने लूटी महफिल,स्टेज पर हुआ जमकर हंसी मजाक
2 मार्च 2020
2:33
जम्मू के ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम अब होगा 'भारत माता चौक'
2 मार्च 2020
10:18
लोकेशन रिपोर्ट: अतरंगी केस को सुलझाती नजर आईं 'मैडम सर’, महिला को दिलाएंगी इंसाफ
2 मार्च 2020
3:23
टाइगर श्रॉफ ने काटा केक, बागी 3 के प्रमोशन के बीच दिखा बर्थडे बॉय का धांसू अंदाज
2 मार्च 2020
1:26
निर्भया के दोषियों की तीसरी बार टली फांसी, साढ़े 12 घंटे पहले रद्द हुआ डेथ वारंट
2 मार्च 2020


Post Top Ad