दुबई में फंसे युवक लौटे पंजाब, भूखे रहकर काट रहे थे रातें-झूठी निकलीं ट्रैवल एजेंटों की बातें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 3, 2020

दुबई में फंसे युवक लौटे पंजाब, भूखे रहकर काट रहे थे रातें-झूठी निकलीं ट्रैवल एजेंटों की बातें



  • मंगलवार 03 मार्च, 2020 |राजासांसी फर्जी ट्रैवल एजेंटों के चक्कर में विदेश में फंसे 14 नौजवान आज सुबह पंजाब लौट आए। कुल 29 नौजवानों ने खुद को बचाने की गुहार लगाई थी जिनमें से 14 आज लौट आए। इन सभी युवकों की सकुशल स्वदेश वापसी में दुबई के प्रसिद्ध कारोबारी डा. एसपी सिंह ओबराय ने मुख्य भूमिका निभाई। आज सुबह जब युवक श्री गुरू रामदास हवाई अड्डा, राजासांसी पहुंचे तो सभी भावुक हो गए। अपनी सरजमीं पर लौटकर खुश हुए युवकों को लेने उनके परिजन भी हवाई अड्डे भी पहुंचे हुए थे। इन नौजवानों को दुबई की एक कंपनी ने सिक्योरिटी के काम के लिए भारत से दुबई बुलाया था परन्तु कुछ माह के बाद ही पाकिस्तान से संबंधित कंपनी मालिक अपनी कंपनी बंद करके भाग गया। उन्होंने बताया कि कंपनी बंद हो जाने से जहां इन नौजवानों का भविष्य धुंधला हो गया वहीं उन्होंने द्वारा किये गए तीन से 6 महीनों के काम का वेतन भी नहीं दिया गया। ट्रेवल एजेंटों ने जिन वादों के साथ इन्हें विदेश भेजा था वे सभी वादे झूठे निकले और दुबई की माडार अलफलक सिक्योरिटी सर्विस में नौकरी करने के चक्कर में इन लोगों ने अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा दी। दुबई में जिस कैंप में ये लोग रह रहे थे वहां से भी इन्हें निकाल दिया गया था।कई युवकों के पास तो खाना खाने के भी पैसे नहीं थे और वे भूखे सोते थे। इन युवकों की जानकारी एसपी ओबराय ने इन्हें अपने कैंप में रखा और फिर इन्हें विदेश से यहां ले आए। जो युवक लौटे हैं उनके नाम बलविंदर कुमार, वरुण, अमनदीप, भवनप्रीत सिंह, गोपाल, दीपक कुमार, राज किशोर भार्गव, मनप्रीत सिंह, विशाल शर्मा, नितीश चंदला, अमनदीप सिंह, विकरण जोशी, मनदीप सिंह और प्रवीण कुमार हैं। 



Post Top Ad