दिल्ली पहुंचा कोरोनावायरस, इटली से आए शख्स में मिले लक्षण- - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 2, 2020

दिल्ली पहुंचा कोरोनावायरस, इटली से आए शख्स में मिले लक्षण-




  • मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीय सोमवार 02 फरवरी, 2020 |नई दिल्ली/बीजिंग चीन में करीब 3 हजार लोगों की जान ले चुके कोरोनवायरस ने भारत में फिर दस्तक दी है। कोरोनावायरस से पीडि़त एक शख्स तेलंगाना और दूसरा दिल्ली में मिला है। नई दिल्ली में जो पीडि़त सामने आया है वो इटली से आया था जबकि तेलंगाना में प्रभावित शख्स की ट्रैवल हिस्ट्री दुबई की है। दोनों मरीजों की हालत स्थिर है और स्वास्थ्य विभाग दोनों पर फोकस कर रहा है। उधर, चीन में इस वायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढक़र 2,912 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 80,000 से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें रविवार को चीन में कोरोनावायरस के 202 नए कन्फर्म मामलों और 42 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, सभी मौतें हुबेई प्रांत में हुईं।आयोग ने कहा कि इस बीच 141 नए संदिग्ध मामले भी सामने आए हैं। ठीक होने के बाद रविवार को 2,837 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 255 घटकर 7,110 रह गई।  




Post Top Ad