दिल्ली हिंसा: पुलिस पर पिस्तौल तानने वाला शाहरुख गिरफ्तार, 8 राउंड किए थे फायर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 3, 2020

दिल्ली हिंसा: पुलिस पर पिस्तौल तानने वाला शाहरुख गिरफ्तार, 8 राउंड किए थे फायर




  • मुख्य समाचार

  • दिल्ली मंगलवार 03 मार्च, 2020 |नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी में पिछले सप्ताह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधियों तथा समर्थकों के बीच हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर पिस्तौल तानने वाले तथा 8 राउंड गोलियां चलाने वाले शाहरुख को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। शाहरुख घटना के बाद से ही फरार था। शाहरुख की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी और अब उसे सफलता मिली है। शाहरुख को अब शामली से दिल्ली लाया जा रहा है। पिछले दिनों संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने बताया था कि फिलहाल हम हिंसा के दौरान एक निहत्थे जवान के सीने पर पिस्तौल तानने वाले और हवा में कई राउंड गोलियां दागकर आतंक मचाने वाले शाहरुख खान की तलाश में जुटे हैं। शाहरुख के कई संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है।दिल्ली दंगों के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शाहरुख पुलिसकर्मी दीपक दहिया पर पिस्तौल ताने हुए दिखायी दे रहा है जबकि पुलिसकर्मी डंडे से उसका सामना कर रहा है। इसके अलावा वह हवा में भी गोलियां चलाता नजर आ रहा है। यह वीडियो 24 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा का था।गौरतलब है कि दिल्ली दंगों से संबंधित यह सबसे प्रमुख गिरफ्तारी है। इससे पहले जगतपुरी से कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को दिल्ली में दंगा भड़काने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।




Post Top Ad