देश में कोरोना के 34 मामले, पीएम मोदी ने की समीक्षा मीटिंग-मंत्रियों को तैयार रहने का आदेश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 7, 2020

देश में कोरोना के 34 मामले, पीएम मोदी ने की समीक्षा मीटिंग-मंत्रियों को तैयार रहने का आदेश




  • मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीय शनिवारर 07 मार्च, 2020 |नई दिल्ली देश में शनिवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण के तीन नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब तक इसके संक्रमितों की संख्या बढक़र 34 पर पहुँच गयी है। शुक्रवार को कोरोना वायरस के खिलाफ मिलकर लडऩे की बात कहने के बाद पीएम मोदी ने शनिवार को केंद्रीय मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और संबंधित विभागों के बड़े अफसर शामिल हुए। बैठक में पीएम को बताया गया कि कोरोना की रोकथाम और संक्रमित लोगों के उपचार के लिए कौन-कौन से कदम उठाए गए हैं।फार्मा विभाग के सचिव ने पीएम को बताया कि इस वक्त देश में दवाओं के पर्याप्त स्टॉक, ऐक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स (एपीआई) समेत अन्य उपयोगी सामग्रियों की उपलब्धता कितनी है। इस बैठक में सेना के सर्वोच्च अफसर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहे।कोरोना को लेकर हुई इस अहम बैठक में सभी हवाई अड्डों, बंदरगाहों और दूसरे देशों को जोडऩे वाली सडक़ों पर निरंतर सतर्कता और निगरानी की समीक्षा की गई।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बताया कि लद्दाख में दो मरीजों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वे पिछले दिनों ईरान होकर आये थे। एक मामला तमिलनाडु में सामने आया है जिसमें मरीज पिछले दिनों ओमान की यात्रा से आया था। मंत्रालय ने बताया कि अब तक सामने आये 34 मरीजों में से 31 का विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है जबकि केरल में शुरू में जिन तीन मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी उन्हें स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। भूटान में जिस अमेरिकी नागरिक में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी उसके संपर्क में आये 150 लोगों को निगरानी में रखा गया है।






ईरान से जांच के लिए 108 मरीजों के जैविक नमूने हवाई मार्ग से भारत लाये गये हैं और यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की प्रयोगशाला में उनकी जांच चल रही है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 102078 मामलों की पुष्टि हुई है और 3511 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान के एक सांसद की इस संक्रमण से मौत हो गयी है। सिंगापुर में 13 नये मामले सामने आये हैं। चीन में संक्रमितों की संख्या 80651 हो गयी और इससे आज 28 लोगों की मौत हो गयी। मलेशिया में अब तक 93 मामले सामने आये हैं। संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और कतर में भी कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। ईरान में 4747 लोग इससे प्रभावित हैं और 145 लोगों की मौत हुई है। इटली में 4636 लोग प्रभावित हैं और 197 लोगों की मौत हुई है।
 




Post Top Ad