भारतीय सेना का पाक को करारा जवाब, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें दागकर उड़ाया दुश्मन का ठिकाना - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 5, 2020

भारतीय सेना का पाक को करारा जवाब, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें दागकर उड़ाया दुश्मन का ठिकाना




  • मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीय बृहस्पतिवार 05 मार्च, 2020 |नई दिल्ली बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान को भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। सोमवार रात पाकिस्तान की ओर से कश्मीर में कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। इसके जवाब में वीरवार को भारतीय फौज ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के जरिए पाकिस्तान के ठिकाने को उड़ा दिया। पाकिस्तान को दिए गए करारे जवाब का वीडियो भी सामने आया है। (वीडियो साभार-ANI) 











ANI


 

@ANI




Indian Army Sources: Army troops recently used anti-tank guided missiles & artillery shells to target Pakistan Army positions opposite the Kupwara sector. This was in response to frequent ceasefire violations by Pakistan to push infiltrators into Indian territory in J&K.








 


Embedded video








Twitter Ads info and privacyभारतीय सेना ने पाकिस्तान के ठिकानों पर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों और तोपों से हमला किया। सेना ने अपने इस हमले का वीडियो भी जारी किया है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान द्वारा भारत में लगातार कराए जा रहे घुसपैठ के जवाब में सेना ने यह कार्रवाई की है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ है इस बात की जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की 1500 से अधिक घटनाएं सामने आईं, वहीं देश के शेष हिस्से में नवंबर 2018 में अमृतसर में एक ग्रेनेड हमले को छोडक़र कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ। साल 2017 से 2019 के बीच 1550 आतंकी घटनाएं सामने आईं और इस अवधि में 251 सुरक्षाकर्मी तथा 118 आम नागरिक मारे गये एवं 627 आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया।









 




Post Top Ad