45 हजार के पास पहुंचा सोना, चांदी की कीमतों में भी उछाल  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 4, 2020

45 हजार के पास पहुंचा सोना, चांदी की कीमतों में भी उछाल 




  • बिज़नेस बुधवार 04 मार्च, 2020 |नई दिल्ली अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत की कटौती के बाद विदेशों में रही जबरदस्त तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 1,400 रुपये की छलांग लगाकर 44,870 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। चाँदी भी 1,250 रुपये उछलकर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई।अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद विदेशी बाजारों में मंगलवार को सोना हाजिर तीन प्रतिशत मजबूत हुआ जो 2016 के बाद की सबसे बड़ी एक दिनी तेजी है। इसका असर आज स्थानीय बाजार खुलने पर दिखा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत दिवस की बड़ी तेजी के बाद आज दोनों कीमती धातुओं में नरमी रही। सोना हाजिर 8.60 डॉलर लुढक़कर 1,636.95 डॉलर प्रति औंस रह गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.50 डॉलर की गिरावट में 1,636.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.04 डॉलर टूटकर 17.19 डॉलर प्रति औंस रहा।






 



 




Post Top Ad