यूपी: मिड-डे मील की सब्जी में गिरने से मासूम की तड़प-तड़प कर मौत, रसोइया मोबाइल में थी व्यस्त, मास्टर निलंबित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 4, 2020

यूपी: मिड-डे मील की सब्जी में गिरने से मासूम की तड़प-तड़प कर मौत, रसोइया मोबाइल में थी व्यस्त, मास्टर निलंबित




  • मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीय10:44 am मंगलवार 4 फरवरी , 2020 मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मिड-डे मील के लिए बनाई जा रही सब्जी के भगौने में तीन साल की मासूम गिर गई। भगौने में गिरने से मासूम गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के रामपुर अतरी गांव का है। सोमवार की दोपहर को जब प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए मिड-डे-मील पकने के बाद परोसने की तैयारी चल रही थी तभी तीन साल की आंचल नामक बच्ची इसमें गिरकर बुरी तरह झुलस गई। डीएम सुशील कुमार पटेल ने हेड मास्टर को निलंबित करने के साथ रसोइया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है।बताया जाता है कि जिस समय यह घटना हुई रसोइया मोबाइल पर व्यस्त थी। मिड-डे मील के लिए तैयार सब्जी के भगौने के अंदर मासूम बच्ची के गिर जाने के बाद उसके साथ पढ़ने गया सात साल का भाई गणेश शोर मचाने लगा। उसका शोर सुनकर बच्चों के साथ अध्यापक एकत्र होने के बाद उसको निकालकर तुरंत निजी अस्पताल में गए। अस्सी प्रतिशत से ज्यादा जली बच्ची को तुरंत मंडलीय अस्पताल रिफर किया, जहां देर शाम बच्ची की मौत हो गई। इस घटना के बाद रसोइया स्कूल छोड़कर भाग गई।धक्का-मुक्की से गिरी भगौने में बच्चों के धक्का-मुक्की में तीन वर्षीय आंचल भगौने में गिर गई। बच्चों ने शोर मचाया पर रसोईया कान में इयर फोन लगाई थी। इस कारण उसे सुनाई नहीं दिया। बच्चे अंदर रसोइया को बुलाने गए। बच्चों का शोर सुनकर सहायक अध्यापक नवनीत कुमार वर्मा ने किसी तरह से बालिका को भगौना से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंडलीय अस्पताल में उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। पिता ने स्‍कूल प्रशासन को ठहराया जिम्‍मेदार इस हादसे के शिकार हुई बच्ची के पिता भागीरथ ने स्कूल प्रशासन को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीएम सुशील कुमार पटेल ने हेड मास्टर को निलंबित करने के साथ रसोइया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है।मिड-डे मील की सब्जी में गिरने से मासूम की तड़प-तड़प कर मौत, रसोइया मोबाइल में थी व्यस्त, मास्टर निलंबित 






 



 




Post Top Ad