यूजर्स को बड़ा झटका : Netflix अब नहीं देगा पहले महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन, देने होंगे इतने रुपए  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 22, 2020

यूजर्स को बड़ा झटका : Netflix अब नहीं देगा पहले महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन, देने होंगे इतने रुपए 




  • बिज़नेस शनिवारर 22 फरवरी, 2020 |नई दिल्ली वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स (Netflix) ने भारतीय यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। अभी तक आप फ्री में पहले महीने नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नेटफ्लिक्स ने अपने प्लान में बदलाव किए हैं। अब यूजर्स को पहले महीने के सब्सक्रिप्शन के सिर्फ 5 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि इस ऑफर का लाभ सभी ग्राहक नहीं ले सकते हैं। इसका फायदा सिर्फ उन यूजर्स को मिलेगा, जो पहली बार नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेंगे। बता दें कि नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स और सब्सक्रिप्शन को बढ़ाने के लिए इस तरह के ऑफर पेश करता रहा है। कंपनी अगर इस टेस्टिंग में सफल होता है तो ये ऑफर सभी नए यूजर्स को दिया जाएगा। Netflix इस ऑफर का प्रचार-प्रसार भी अपने एप्प पर कर रही है। बता दें कि नेटफ्लिक्स का यह ऑफर सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है। उदाहरण के तौर पर समझें तो यदि आप पहली बार नेटफ्लिक्स इस्तेमाल करने वाले हैं तो आपको सिर्फ 5 रुपये में पहले महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा और उसके बाद आप 199 रुपये से लेकर 799 रुपये तक के प्लान का चुनाव कर सकेंगे। बता दें कि पहले नेटफ्लिक्स का पहले महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता था। गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक Netflix के प्रवक्ता ने इस ऑफर की पुष्टि की है और कहा है कि यह एक प्रमोशनल ऑफर है जो कि 5 रुपये की कीमत पर एक महीने के लिए उपलब्ध होगा। एक तरह से यह एक ट्रायल ऑफर है, हालांकि यह ऑफर फिलहाल कुछ ही यूजर्स को मिल रहा है।पिछले साल Netflix ने मोबाइल यूजर्स के लिए मासिक प्लान पेश किया था जिसकी कीमत 199 रुपये है। इस कीमत में ग्राहकों को एसडी क्वालिटी मिलेगी और एक ही स्क्रीन पर इसका इस्तेमाल हो सकेगा।दूसरे शब्दों में कहें तो 199 रुपये वाले प्लान के तहत एक ही फोन पर Netflix इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी ने इस प्लान का नाम गो-मोबाइल रखा है। इस मोबाइल प्लान का इस्तेमाल स्मार्टफोन और टैबलेट पर किया जा सकेगा। साथ ही आपको बता दें कि आप इस प्लान के तहत कास्ट स्क्रीन करके टीवी पर वीडियो नहीं देख पाएंगे। 




Post Top Ad