योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, महिलाओं और किसानों पर फोकस; जानिए बजट की खास बातें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 18, 2020

योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, महिलाओं और किसानों पर फोकस; जानिए बजट की खास बातें




  • मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीय मंगलवार 18 फरवरी 2020 |लखनऊ उत्तर प्रदेश का आम बजट आज यानि मंगलवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में 5 लाख 12 हजार करोड़ का बजट पेश किया। बता दें कि ये यूपी के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 के मुकाबले यह बजट 33 हजार 159 करोड़ रुपये ज्यादा है।इस दौरान बजट पढ़ते हुए वित्त मंत्री ने कहा हमने जनता का दिल जीता है। हम चुनौतियों से निपट रहे हैं। राज्य नीति आयोग का गठन किया जाएगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है, हमारी सरकार ने क्राइम को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है, कानून के भय से अपराधियों ने सरेंडर किया है। बता दें, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का यह पहला बजट है। इससे पहले तीन बार पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल बजट पेश कर चुके हैं।ये है बजट की खास बातेंआज पेश हो रहे बजट में सेफ सिटी लखनऊ योजना के लिए 97 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में केंद्र की तर्ज पर राज्य योजना आयोग की जगह राज्य नीति आयोग का गठन होगा। उत्तर प्रदेश के लिए आम बजट में कहा गया है कि प्रतापगढ़, बस्ती, गोंडा और गोरखपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज बनेंगे, आजमगढ़-अलीगढ़ में तीन नए राज्य विश्वविद्यालय बनेंगे।यूपी के बजट में मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान 2500 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा।यूपी के बजट में आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 286 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जबकि गोरखपुर और अन्य शहरों के मेट्रो के लिए 200 करोड़ रुपये दिए गए हैं।उत्तर प्रदेशकी योगी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट के विकास के लिए 2000 करोड़ रुपये दिए हैं। किसान पेंशन के लिए यूपी बजट में 1459 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट प्रस्ताव में कहा, प्रदेश में निराश्रित और तलाकशुदा महिलाओ के लिए पेंशन की व्यवस्था की जा रही है. 500 रुपये महीने निराश्रित महिलाओ को दिए जाएंगे। बजट में इसके लिए 1432 करोड़ रुपये दिए गए हैं. यूपी कैबिनेट ने निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन का प्रस्ताव पास किया था।उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में रोड नेटवर्क परियोजना के लिए 830 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके साथ ही यूपी के बजट में युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए युवा हब योजना के तहत 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यूपी बजट में मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के लिए 250 करोड़ रुपये दिए गए हैं।यूपी बजट में पीजीआई के लिए 829 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, प्रदेश के सभी 75 जिलों में शिविर लगाकर दिव्यांगजन को सुविधा देने के लिए 37 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।यूपी में काम कर रहे पुलिसकर्मियों के आवास के लिए बजट 2020 में 650 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही यूपी बजट में राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए 4000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा पर ध्यंद एते हुए यूपी बजट में 18,363 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। योगी सरकार ने बेसिक माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा को भी सौगात दी है। यूपी बजट 2020 में समग्र शिक्षा अभियान के लिए भी फंड की व्यवस्था की गयी है। यूपी बजट में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत 111 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।यूपी सरकार ने काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।




Post Top Ad