विभागीय सम्पत्ति के अभिलेखों को सही कराते हुए सुव्यवस्थित ढंग से रखवायें जाय-मत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 6, 2020

विभागीय सम्पत्ति के अभिलेखों को सही कराते हुए सुव्यवस्थित ढंग से रखवायें जाय-मत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा

लखनऊः बृहस्पतिवार06 फरवरी, 2020

उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी सहकारी संस्थायें सहकारिता की भावना का पालन करते हुए सहकारी आन्दोलन को और अधिक सशक्त एवं प्रभावशाली बनाने में अपनी रचनात्मक भूमिका का निर्वहन करें। उत्तर प्रदेश में सहकारिता आन्दोलन का अपना एक गौरवशाली इतिहास है। वर्तमान में सहकारिता विभाग निरन्तर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। विभागीय कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय में ही किया जाये।

श्री वर्मा आज यहां सहकारिता भवन के पी.सी.यू. सभागार में विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के उपरानत यह विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों की निरन्तर प्रगति के लिए सकारात्मक प्रयास करते हुए मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य किया जाना चाहिए। सहकारी समितियां निरन्तर प्रगति की ओर बढ़ती रहें ऐसी कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभागीय सम्पत्ति के अभिलेखों को सही कराते हुए सुव्यवस्थित ढंग से रखवायें जायंे। इसका विशेष ध्यान रखा जाये।

बैठक में जिला सहकारी बैंकों के चेयरमैनों ने जिला सहकारी बैंकों में ई-कनेक्टीविटी, स्टाफ की कमी, जर्जर भवन सहित अन्य विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया, जिस पर मंत्री श्री वर्मा ने प्रमुख सचिव सहकारिता को निर्देश दिया कि जिला सहकारी बैंकों के चेयरमैनांे द्वारा जो भी बैंक हित में समस्या एवं सुझाव दिये हैं उस पर गम्भीरता से विचार करते हुए निस्तारण कराया जाये।

प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने ने कहा कि वितरण किये गये ऋण की वसूली समयानुसार की जाये इसका ध्यान रखा जायें। उन्होंने यह भी कहा कि निष्प्रयोज्य वाहनों के प्रस्तावों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निस्तारण कराया जायें। 

बैठक मंे अपर निबन्धक बैंकिंग व एल0डी0बी0 के प्रबन्धक निदेशक श्री आन्द्रा वामसी, आयुक्त एवं निबन्धक श्री एस0बी0एस0 रंगाराव सहित सहकारी बैंक के चेयरमैन, मण्डल के अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक/संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक, जनपदों के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक तथा समस्त सचिव/महाप्रबन्धक जिला सहकारी बैंक के अन्य सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Post Top Ad