वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष से भेजीं धरती की तस्वीरें, देख कर दंग रह जाएंगे आप - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 2, 2020

वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष से भेजीं धरती की तस्वीरें, देख कर दंग रह जाएंगे आप




  • अजब गज़ब11:49 am रविवार 2 फरवरी, 2020 नई दिल्ली धरती का कोई खास स्थान अंतरिक्ष से कैसा दिखता होगा, आपको भी इसकी काफी जिज्ञासा होगी। ऐसी ही जिज्ञासा हमारे कुछ वैज्ञानिकों को भी थी जिन्होंने दुनिया की कुछ खास जगहों को अंतरिक्ष से कैमरे में कैद किया।इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन से  वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष यात्रियों ने धरती की कुछ तस्वीरें ली थीं। उन तस्वीरों में चीन-भारत सरहद पर हिमालय की तस्वीर भी शामिल है। अंतरिक्ष से ली गईं ये तस्वीरें देखने में काफी सुंदर है। आइए हम दिखाते हैं आपको इन सुंदर तस्वीरों को...हिमालययह तस्वीर भारत-चीन सीमा पर हिमालय की श्रृंखला की है।






लैगूना कोलाराडो


बोलिविया स्थित यह लैगून अपने आप में अद्भुत है क्योंकि इसका रंग खून जैसा लाल है।


अर्जेंटिना की पराना नदी


पराना नदी ब्राजील, पेरुग्वे और अर्जेंटिना होकर गुजरती है। तस्वीर में पराना नदी का अर्जेंटिना वाला दलदली हिस्सा दिखाया गया है।


स्कैंडिनेविया


स्कैंडिनेविया यानी डेनमार्क, नार्वे और स्वीडन की रात की तस्वीर।


सिएरा नेवाडा डे सैंटा मार्टा


यह उत्तरी कोलंबिया में स्थित एक अलग-थलग पर्वत श्रृंखला है।


हवाई के ज्वालामुखी


अमेरिका के हवाई के ज्वालामुखी और उनसे निकलने वाले लावा और धूल की तस्वीर।


लेक चैड


अफ्रीका की चैड नदी वक्त के साथ सिमटती जा रही है।




Post Top Ad