वाहनमालिकों के लिए अच्छी खबर, 15 फरवरी से फ्री मिलेगा फास्टैग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 12, 2020

वाहनमालिकों के लिए अच्छी खबर, 15 फरवरी से फ्री मिलेगा फास्टैग




  • बिज़नेस बुधवारर 12 फरवरी, 2020 |नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई ने टोल प्‍लाजा पर डिजिटल तकनीक से टैक्स भुगतान के लिए फास्टैग का वितरण 15 दिन के लिए फिर फ्री कर दिया है। सरकार के इस फैसले से वाहन मालिकों को अपने वाहन पर फास्टैग लगाने के लिए सौ रुपए की राशि का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इस अवधि में वाहनों के पंजीकरण प्रमाणपत्र के साथ किसी भी बिक्री केन्‍द्र से फास्‍टैग निशुल्‍क प्राप्‍त किया जा सकता है। फास्‍टैग के लिए निर्धारित सुरक्षा जमा राशि और वैलेट में न्‍यूनतम शेष राशि यथावत बनी रहेगी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।एनएचएआई के फास्टैग बिक्री केन्‍द्र की जानकारी हासिल करने के लिए माईफास्‍टैग ऐप, डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडॉट आईएचएमसीएल डॉट कॉम पर या हेल्‍पलाइन नंबर 1033 पर संपर्क किया जा सकता है। एनएचएआई दूसरी बार फास्टैग फ्री कर रही है। इससे पहले उसने 22 नवंबर से 15 दिसंबर तक फास्टैग मुफ्त देने की घेाषणा की थी। एनएचएआई के सभी प्‍लाजों के अलावा आरटीओ, सामान्‍य सुविधा केन्‍द्रों, परिवहन केन्‍द्रों और पेट्रोल पंप से भी फास्टैग को खरीदा जा सकता है।






 




Post Top Ad