उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव श्री नवनीत सहगल ने किया जनपद सिद्धार्थनगर का भ्रमण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 15, 2020

उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव श्री नवनीत सहगल ने किया जनपद सिद्धार्थनगर का भ्रमण

लखनऊ: 15 फरवरी, 2020

श्री नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग ने 14 फरवरी, 2020 को इंटरनेश् ानल राइस रिसर्च इंस्टिट्यूट दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (प्त्त्प्-ै।त्ब्) के अधिकारियों से मुलाकात की। बैठक में, उन्होंने शोधकर्ताओं एवं वैज्ञानिकों को काला नमक चावल, जो उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर बेल्ट में पारंपरिक रूप् से उगाए जाने वाले चावल की एक स्वदेशी किस्म है, की विशिष्ट सुगंध एवं उच्च पोषण के बारे में अवगत कराया। 

     इस अवसर पर उन्होंने काला नमक चावल की उपज में सुधार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। जीआई (ग्लाइसेमिकइंडेक्स) मूल्य कम होने के कारण इस चावल के निर्यात की यूरोपीय बाजारों में अच्छी संभावना है। दौरे के दौरान, उन्होंने संस्थान को सिद्धार्थनगर में चावल के खेतों का दौरा करने, एवं काला नमक चावल के मूल जर्मप्लाज्म को खोजने में मदद करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन संस्थान को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है। उन्होंने संस्थान को आवश्यक हस्तक्षेप करने के लिए एक रोडमैप तैयारकर, सिद्धार्थनगर में एक ब्मदजतम व िम्गबमससमदबम स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया, जिसमें सरकार अपने ओडीओपी कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान की वित्तीय मदद कर सकती है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा इस संबंध में हुई चर्चा को लागू कराने के लिए प्त्त्प्-ै।त्ब् के साथ एक डवन् पर हस्ताक्षर का प्रस्ताव भी रखा गया।

Post Top Ad