उत्तर प्रदेश चीन भ्रमण से लौटकर प्रदेश में आये 553 यात्रियों को आज निगरानी में रखा गया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 11, 2020

उत्तर प्रदेश चीन भ्रमण से लौटकर प्रदेश में आये 553 यात्रियों को आज निगरानी में रखा गया


लखनऊ मंगलवार 11 फरवरी 2020     *उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पर चिकित्सा विभाग की विशेष सतर्कता जारी


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन में फैले कोरोना वायरस के प्रभाव की दृष्टि से 25 देशों को संवेदनशील घोंिषत किया है। इस वायरस की तीव्र संवेदनशीलता को देखते हुए प्रदेश में निरन्तर विशेष सतर्कता रखी जा रही है। प्रदेश में अब तक ऐसे 1107 लोग चिन्हित किये जा चुके हैं जो चीन भ्रमण से लौटे हैं।

निदेशक संचारी रोग डाॅ0 मिथिलेश चतुर्वेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि जो लोग चीन भ्रमण से लौटकर प्रदेश में आये हैं उनको 28 दिन तक निरन्तर निगरानी में रखा जा रहा है। इस क्रम में आज 553 लोगों को निगरानी में रखा गया है। पूर्व में चिन्हित 554 लोगों की 28 दिन की निगरानी पूर्ण हो चुकी है। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस का कोई भी मरीज चिन्हित नहीं हुआ है। अब तक 57 लोगों के सैम्पल एनआईवी पुणे एवं केजीएमयू में भेजे गए हैं जिनमें से 56 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 01 टेस्ट रिपोर्ट अभी प्रतीक्षित है।

डाॅ0 चतुर्वेदी ने जानकारी दी है कि एयरपोर्ट पर अब तक 968 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कोरोना वायरस के दृष्टिगत किया जा चुका है। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों पर अब तक 356157 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है तथा इन क्षेत्रों में इस वायरस की तीव्रता और बचाव हेतु जानकारियों के प्रचार-प्रसार और लोगों में जागरूकता हेतु 1143 बैठकें आयोजित की जा चुकी है।

Post Top Ad