उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने फर्रूखाबाद छात्रवृत्ति घोटाले में लिप्त कर्मियों के विरूद्ध एफआईआर के दिए निर्देश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 11, 2020

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने फर्रूखाबाद छात्रवृत्ति घोटाले में लिप्त कर्मियों के विरूद्ध एफआईआर के दिए निर्देश

लखनऊ मंगलवार 11 फरवरी 2020

**जनप्रतिनिधियों एवं ब्लाक अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर  कलस्टर निर्माण प्रस्ताव उपलब्ध करायें

-नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’


उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने आज समाज कल्याण विभाग निदेशालय गोमती नगर लखनऊ के सभागार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने जनपद फर्रूखाबाद में छात्रवृत्ति घोटाले व हास्टल की धनराशि हड़पने वाले शामिल संस्थाओं व अधिकारियों के विरूद्ध एफआईआर कराके व संस्थाओं की मान्यता रद्द करने हेतु सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये।


इस अवसर पर श्री नंदी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जन प्रतिनिधियों व ब्लाक अधिकारियों के साथ समन्वय करके क्लस्टर निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुत्री के विवाह हेतु अनुदान योजना की अवशेष धनराशि शीघ्र वितरित किये जाने के भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय के आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाय। इसके अलावा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के लिए प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण के निर्देश दिये। उन्होंने पूर्व दशम छात्रवृत्ति व दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए त्रुटिपूर्ण डाटा ठीक कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक में विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण सुश्री आभा गुप्ता, व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Post Top Ad