उत्तर प्रदेश आज कैबिनेट में 18 मुद्दों पर चर्चा हुई है सिद्धार्थ नाथ सिंह  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 5, 2020

उत्तर प्रदेश आज कैबिनेट में 18 मुद्दों पर चर्चा हुई है सिद्धार्थ नाथ सिंह 

लखनऊ बुधवार 5 फरवरी 2020*Ots 2019 के संचालन के संभंध में प्रस्ताव पास एक मुस्त समाधान योजना लागू किया गया यूपी सहकारी चीनी मिल 23 जो है उनको सहकारी बैंक व जिला सहकारी बैंकों के माध्यम से 3 221.6 करोड़  टैक्स क्रेडिट दिया था 


*गारंटी शुल्क 8.05 को माफ किया गया
राज्य चीनी एवं गन्ना विकास लिमटेड पिपराइच एवं मुंडेरवा को सौ सौ करोड़ रुपये दिए जाने का अनुमोदन 


*इसमें इंटरेस्ट 9.10 प्रतिशत लगेगा 


यूपी के 5 मेडिकल कालेजों में एडमिशन शुरू 


अयोध्या बस्त्ति बहराइच फिरोजबाद एवं शाहजहांपुर में सौ सौ स्टूडेंट पढ़ाये जा रहे है 


इनके आचार्यो को सुविधा दिए जाने के लिए डिप्टेशन में रखा जाएगा कैबिनेट से लगी मोहर
*आगरा में थाने के लिए सिचाई विभाग की जमीन ग्रह विभाग को निशुल्क देने पर लगी मोहर
* सायबर क्राइम को देखते हुए प्रदेश में 16 थाने खोले जाने के प्रस्ताव पर लगी मोहर 


16 कमिश्नरी में एक एक सायबर क्राइम थाने बनेंगे
* जनपद बरेली पुरानी जिला कारागार को रिपेयर कर के जिला जेल बनाया जाएगा 


नए जिला कारागार को केंद्रीय कारागार के रूप में बनाया जाएगा जिसमे एक ब्लॉक महिला  आरोपियों के।लिए रखा जाएगा
*यूपी के उप खनिज नियमावली को संशोधित करते हुए 


यूपी के सटे प्रदेशो में ई निविदा के माध्यम से नही होते है 


इसके लिए रिगुलेशन फीस लगाया जाने का परास्तव पास
*चंदौली में श्रम विभाग की जमीन 34.01 एकड़ जमीन को एनडीआरएफ को दिया गया 


एक्स आर्मी मैनो को जनपद बिजनौर में समुचित स्वास्थ्य सेवा देने के लिए निर्माण के लिए निशुल्क दिया गया
*रजिस्ट्रेसन अधिनियम में संसोधित करते हुए 


एक प्रतिशत लैंड फीस लगेगी 


गरीब वर्ग को मिलेगा लाभ
*प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र को पेयजल में 7 व बिंद इलाके के दो परियोजना के तहत किया जाएगा 


माध्यमिक विद्यालयों के।प्रांतीय करण हेतु 


राज्यसरकार प्रदेश के प्रयेक जनपद में एक बालक इंटर कालेज हो इसके लिए प्रस्ताव किया पास


*अयोध्या सुन्नी सेंटर बोर्ड ऑफ वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ भूमि दिए जाने का प्रस्ताव पास 


तीन विकल्प केंद्र को भेजा गया था एक पर सहमति बनी है जिसके तहत 


ग्राम धन्नी पुर तहसील सोहावल में जमीन की व्यवस्था की गई मस्जिद के लिए 


मुख्यालय से 18 किमी दूर है
* यूपी में वेब मीडिया नीति में बदलाव


विज्ञापन हिट की संख्या को एवं 2.5 लाख से कम करते 


0.5 किया गया 


इस बदलाव से ज्यादा से ज्यादा वेबसाइट के जरिये प्रचार प्रसार के लिए


Post Top Ad