उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 4, 2020

उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न

लखनऊः 7:50 p.m. मंगलवार 04 फरवरी, 2020

 उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम के संचालक मण्डल की बैठक निगम के न्यू हैदराबाद स्थित प्रधान कार्यालय के सभागार में आज सहकारिता मंत्री व अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम श्री मुकुट बिहारी वर्मा, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

प्रबन्ध निदेशक श्री श्रीकान्त गोस्वामी द्वारा संचालक मण्डल के समक्ष कुल 34 प्रस्ताव विचारार्थ प्रस्तुत किये गये। संचालक मण्डल द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार करते हुए कर्मचारियों के व्यापक हितों को दृष्टिगत रखते हुए निगम कर्मचारियों को वर्ष 2018-19 के लिये 20 प्रतिशत बोनस भुगतान एवं वर्ष 2019-20 के पुनरीक्षित बजट व वर्ष 2020-21 के बजट अनुमान का अनुमोदन, हैण्डलिंग ट्रान्सपोर्ट कार्य हेतु भारतीय खाद्य निगम से प्राप्त पुनरीक्षित शेड््यूल आफ रेट्स को अंगीकृत, निगम के पांॅच कार्मिकों से सम्बन्धित चिकित्सा प्रतिपूर्ति के प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाने, निगम के भण्डारगृहों पर रिक्त भूमि/प्लिंथ पर गोदाम निर्माण किये जाने, भण्डारण क्षमता के विस्तार के क्रम में छहः लाख मै0टन0 क्षमता पी0ई0जी0 कैप निर्माण हेतु ई-टेण्डर कराये जाने का अनुमोदन, निगम के भण्डारगृहों पर सुरक्षा के दृष्टि से सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाये जाने, पारदर्शिता को दृष्टिगत कर डिपो आॅनलाइन किये जाने एवं आकस्मिक व संविदा कार्मिकों के पारिश्रमिक में वृद्धि किये जाने का निर्णय लिया गया। निगम के अंशधारियों की बैठक मे लिये गये निर्णय के क्रम में सहकारिता मंत्री व अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम द्वारा निगम कार्मिकों को ट्राली बैग वितरित किये गये। 

बैठक में संचालक मण्डल के निदेशक श्री जुनीद अहमद, विशेष सचिव, सहकारिता विभाग, उ0प्र0 शासन, श्री केशव प्रसाद संयुक्त सचिव, वित्त (व्यय-नियंत्रण), उ0प्र0 शासन, श्री जावेद असलम, मुख्य वित एवं लेखाधिकारी, सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो, श्री अनिरूद्ध प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक, राज्य योजना आयोग, श्री संतोष कुमार निगम, डिप्टी जनरल मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक, श्रीमती हेमा जायसवाल, डायरेक्टर (फाइनेंस) मिनिस्ट्री आफ कन्ज्यूमर अफेयर्स फूड एण्ड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन डिपार्टमेन्ट, भारत सरकार, श्री राम कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक, केन्द्रीय भण्डारण निगम, लखनऊ, श्री ए0 एम0 राव, जनरल मैनेजर सिस्टम, केन्द्रीय भण्डारण निगम, नई दिल्ली के साथ प्रबन्ध निदेशक श्री श्रीकान्त गोस्वामी भी उपस्थित रहे।

Post Top Ad