ट्रंप के दौरे से पहले बड़ा बदलाव, कार्यक्रम का नाम बदलकर किया गया 'नमस्ते ट्रंप', पोस्ट जारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 16, 2020

ट्रंप के दौरे से पहले बड़ा बदलाव, कार्यक्रम का नाम बदलकर किया गया 'नमस्ते ट्रंप', पोस्ट जारी



रविवार 16 फरवरी 2020 |नई दिल्ली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले गुजरात सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है। ट्रंप के कार्यक्रम को सिर्फ एक राज्य तक सीमित ना रखते हुए 'केम छो ट्रंप' की जगह जगह अब 'नमस्त ट्रंप' से उनका स्वागत किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नाम में इसलिए बदलाव किया गया है ताकि इसमें किसी एक क्षेत्र की रंगत के बजाए व्यापक भारतीयता का रंग नज़र आए। नमस्ते भारत का विशिष्ट स्वागत परंपरा का प्रतीक है। इस कड़ी में राज्य सरकार को इसके लिए ज़रूरी निर्देश और इसके अनुरूप आवश्यक प्रचार सामग्री तैयार करने को कह दिया गया है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के चीफ सेक्रेटरी अनिल मुकीम ने बताया कि भारत सरकार ने राज्य सरकार को 'नमस्ते ट्रंप' थीम के बारे में पूरी जानकारी दे दी है और केंद्र के दिशानिर्देश के अनुसार क्रियान्वन होगा। रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने जानकारी दी कि 'केम छो ट्रंप' एक क्षेत्रीय सीमा तक ही सीमित रह जाता, जबकि यह पूरा कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जा रहा है।राज्य सरकार को बताया गया है कि वह इससे जुड़ी प्रचार सामग्री में नमस्ते का इस्तेमाल करें। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप के पहले दौरे का सिर्फ गुजरात तक सीमित लगना सही नहीं होता। इसके अलावा, 'नमस्ते' को दुनिया भर में भारतीय अभिवादन माना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने कहा, प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय की ओर से औपचारिक रूप से 'नमस्ते ट्रंप' थीम को मंजूरी देना बाकी है। सूत्र ने कहा कि प्रचार सामाग्रियों जैसे- पोस्टर, होर्डिंग्स पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की तस्वीर होगी।अहमदाबाद नगर निगम ने जारी किए नए पोस्टर




अहमदाबाद नगर निगम ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। नगर निगम ने 'नमस्ते ट्रंप' की थीम के कई पोस्टर भी जारी किए। इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरें हैं। इनमें नारों को भी लिखा गया है। बता दें, अहमदाबाद के करीब मोटेरा में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले राष्ट्रपति ट्रम्प के लिए स्वागत आयोजन की कल्पना लगभग उसी तर्ज पर की गई थी जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में हुआ हाऊडी मोदी कार्यक्रम था। सितंबर 2019 में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारतीय अमेरिकी समुदाय ने टेक्सास में हाऊडी मोदी का आयोजित किया था जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी शरीक हुए थे।



 




Post Top Ad