ट्रंप का फेसबुक पर अव्वल होने का दावा पूरी तरह गलत, पीएम मोदी को बताया दूसरे स्थान पर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 15, 2020

ट्रंप का फेसबुक पर अव्वल होने का दावा पूरी तरह गलत, पीएम मोदी को बताया दूसरे स्थान पर




  • अंतर्राष्ट्रीय शनिवारर 15 फरवरी, 2020 |नई दिल्ली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपने भारत दौरे को लेकर उत्साहित हैं और इस बाबत ट्वीट कर उन्होंने अपनी खुशी का इजहार भी किया है। उन्होंने ट्वीट कर फेसबुक पर खुद को पहले स्थान पर और नरेंद्र मोदी को दूसरे स्थान पर बताया है। अपने दौरे से एक सप्ताह पहले किए ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मेरे विचार से यह सम्मान की बात है। मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में कहा था, फेसबुक में डोनल्ड ट्रंप नंबर वन पर है और दूसरे नंबर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। मैं सचमुच भारत जा रहा हूं, दो हफ्तों के भीतर। मुझे उस पल का इंतजार है।"






 



Great honor, I think? Mark Zuckerberg recently stated that “Donald J. Trump is Number 1 on Facebook. Number 2 is Prime Minister Modi of India.” Actually, I am going to India in two weeks. Looking forward to it!





— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 14, 2020

बता दें, ट्रम्प के ट्वीट में फेसबुक पर नंबर वन होने का दावा वास्तव में पूरी तरह गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलोअर्स के मामले में ट्रम्प से बहुत आगे हैं। मोदी के फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या 44,378,625 है, जबकि ट्रम्प के फॉलोअर्स की संख्या 27,537,177 हैं। यह मोदी की तुलना में लगभग आधी है।यह पहली बार नहीं है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने फेसबुक में नंबर एक होने का दावा किया है। एक माह पहले, ट्रंप ने दावा किया था कि सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोशल नेटवर्क साइट पर नंबर वन बनने के लिए उन्हें शुभकानाएं देने की पेशकश की थी। जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, सोशल मीडिया से भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं।एक यूजर ने लिखा, "ट्रंप पूरे विश्व में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं। हम उन्हें प्यार करते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, अमेरिका हमें निश्चित ही इस शानदार राष्ट्रपति का अभिवादन करना चाहिए, खासकर के वेलेंटाइन-डे के दिन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत की दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। वह इस दौरान अहमदाबाद और दिल्ली का दौरा करेंगे।




Post Top Ad