स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत प्रान्तीय चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य सेवा से लिए गए समस्त पद नामित आचार्य एवं सह-आचार्य  के रूप में पद नामित चिकित्सा शिक्षकगण को प्रतिनियुक्ति पर  माने जाने हेतु बायलाॅज में संशोधन का निर्णय - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 5, 2020

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत प्रान्तीय चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य सेवा से लिए गए समस्त पद नामित आचार्य एवं सह-आचार्य  के रूप में पद नामित चिकित्सा शिक्षकगण को प्रतिनियुक्ति पर  माने जाने हेतु बायलाॅज में संशोधन का निर्णय

 बुधवार 5 फरवरी 2020                           मंत्री परिषद ने केन्द्र सहायतित योजना म्ेजंइसपेीउमदज व िछमू डमकपबंस ब्वससमहमे ।जजंबीमक ूपजी म्गपेजपदह क्पेजतपबजध्त्ममिततंस भ्वेचपजंसे (फेज-1) के अन्तर्गत स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय-अयोध्या, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद एवं शाहजहांपुर में कार्यरत प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा से लिए गए समस्त पद नामित आचार्य एवं सह-आचार्य के रूप में पद नामित चिकित्सा शिक्षकगण को प्रतिनियुक्ति पर माने जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। मंत्रिपरिषद ने इसके लिए स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के सोसाइटी गठन सम्बन्धी बायलाॅज के प्रस्तर-35 में संशोधन का प्रस्ताव भी अनुमोदित कर दिया है।

ज्ञातव्य है कि अयोध्या, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद एवं शाहजहांपुर में स्थापित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में वर्तमान शैक्षणिक सत्र से एम0बी0बी0एस0 पाठ्यक्रम प्रारम्भ हो गया है, जिसमें 100-100 नवप्रवेशी छात्र अध्ययनरत हैं।
----------


Post Top Ad