श्रीनगर में लाल चौक के पास आतंकियों का ग्रेनेड हमला, CRPF के दो जवान समेत 4 घायल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 2, 2020

श्रीनगर में लाल चौक के पास आतंकियों का ग्रेनेड हमला, CRPF के दो जवान समेत 4 घायल




  • 02:56 pm रविवार 2 फरवरी, 2020 श्रीनगर यहां रविवार दोपहर लाल चौक क्षेत्र के पास प्रताप पार्क में अर्धसैनिक बल पर किए गए ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के दो जवान और दो अन्य नागरिक घायल हो गए। अज्ञात आतंकवादियों ने करीब अपराह्न् 12.45 बजे सीआरपीएफ की 171वीं बटालियन पर ग्रेनेड से हमला किया। सीआरपीएफ ने कहा, सभी घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है। वहीं हमले के बाद इलाके में भगदड़ मच गई। हमलावर भी फरार होने में कामयाब रहे हैं। लेकिन सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।इससे पहले शुक्रवार को श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टोल प्लाजा के पास आतंकवादियों के एक समूह ने पुलिस पर हमला किया था। जिसके जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादी ढेर कर दिया था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया था। पुलिस ने बताया कि ये आतंकवादी हाल में घुसपैठ करने वाले समूह का हिस्सा थे। यह समूह कठुआ जिले के हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से दाखिल हुआ और कश्मीर घाटी जा रहा था।वहीं, हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया था। बारामूला से 19 साल के शाजिद फारुख डार को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के स्वयंभू प्रमुख कारी यासिर सहित 3 आतंकियों को मार गिराया था। 





 




Post Top Ad