SBI के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा ये बैंक, एक लाख कमर्चारी करेंगे काम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 8, 2020

SBI के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा ये बैंक, एक लाख कमर्चारी करेंगे काम



शनिवार 08 फरवरी, 2020 |कोलकाता कोलकाता में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार जल्द ही पंजाब नैशनल बैंक, यूनाइटिड बैंक ऑफ इंडिया और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के विलय के बाद अस्तित्व में आने वाले नए बैंक का नाम और लोगो की घोषणा करेगी। विलय के बाद ये जो नया बैंक बनेगा वो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा, जिसकी कुल बाजार पूंजी 18 लाख करोड़ रुपये की होगी।यूबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विलय के बाद नए बैंक की पहचान बनाने के लिए नाम व लोगो बहुत महत्वपूर्ण है और इसको लेकर तीनों सरकारी बैंकों के साथ उच्च स्तर पर चर्चा की गई है। अधिकारी ने यह भी कहा कि प्रक्रियाओं के मानकीकरण और सामंजस्य के लिए तीनों बैंकों द्वारा गठित 34 समितियों ने पहले ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। तीनों बैंकों के विलय के बाद नए बैंक में कर्मचारियों की कुल संख्या करीब एक लाख हो जाएगी। केंद्र सरकार पहले ही कह चुकी है कि विलय के बाद बने नए बैंक में किसी कर्मचारी की छंटनी नहीं की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से तीनों बैंकों के विलय के बाद नए नाम और लोगो की घोषणा करने की जल्द उम्मीद है, क्योंकि नया बैंक इस वर्ष पहली अप्रैल से काम करना शुरू कर देगा। इससे पहले विलय प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल 10 सरकारी बैंकों के विलय की घोषणा की थी। इन 10 बैंकों को मिलाकर चार बैंक बनेंगे। सरकार का मानना है कि 2024-25 तक देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने में बड़े बैंकों की भूमिका अहम होगी। 




 




Post Top Ad