रणजीत बच्चन हत्याकांड में पुलिस कमिश्नर का खुलासा, दूसरी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बनाई थी साजिश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 6, 2020

रणजीत बच्चन हत्याकांड में पुलिस कमिश्नर का खुलासा, दूसरी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बनाई थी साजिश




  • राष्ट्रीय बृहस्पतिवारर 13 फरवरी, 2020 लखनऊ हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन हत्याकांड का खुलासा हो चुका है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रणजीत की हत्या उनकी दूसरी पत्नी स्मृति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक शूटर दीपेंद्र वर्मा के जरिए करवाई थी। यह सुनियोजित तरीके से कराई गई हत्या थी। पुलिस 11 सेकंड के एक सीसीटीवी फुटेज के जरिए हत्यारे तक पहुंची थी। कमिश्नर ने बताया बताया कि पुलिस ने स्मृति उसके प्रेमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार सुबह ही शूटर को भी मुंबई से धर-दबोचा था।कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि हत्याकांड के पीछे कोई टेरर कनेक्शन नहीं है। इसके अलावा किसी प्रॉपर्टी या फिर पैसे के लेन-देन के विवाद से भी इस केस का कोई लेना-देना नहीं है। रणजीत बच्चन की हत्या अवैध संबंधों के चलते उनकी दूसरी पत्नी स्मृति वर्मा ने कराई थी। क्यों की गई रणजीत की हत्या?






पुलिस के मुताबिक, रंजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति उनसे अलग हो चुकी थीं। दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में था, जो काफी समय से सुलझ नहीं पा रहा था। रणजीत बच्चन फैमिली कोर्ट कीतारीख पर नहीं जाते थे उधर, स्मृति किसी और से शादी करना चाहती थी, लेकिन रंजीत से तलाक न मिलने की वजह से वह शादी नहीं कर पा रही थी। 17 जनवरी को स्मृति और रंजीत की शादी की सालगिरह थी। दोनों लखनऊ के सिकंदरबाग चौराहे के पास मिले थे। रंजीत ने स्मृति को लेकर एनवर्सरी सेलीब्रेट करने के लिए होटल जाना चाहते थे, लेकिन स्मृति ने मना कर दिया था। इस पर रंजीत ने उसे थप्पड़ जड़ दिया था। इस बारे में जब स्मृति के प्रेमी देवेंद्र को पता चला तो वह आग बबूला हो गया था और तभी दोनों ने मिलकर रणजीतकी हत्या की साजिश रच डाली थी। ड्राइवर संजीत गौतम गिरफ्तार एवं दो गाड़ियां तथा मोबाइल सेट बरामद





 


Post Top Ad