Realme ने लाँच किया 5000 Mah बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार रुपए से भी कम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 6, 2020

Realme ने लाँच किया 5000 Mah बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार रुपए से भी कम



बृहस्पतिवार 6 फरवरी, 2020 नई दिल्ली स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने किफायती श्रेणी में नया स्मार्टफोन रियलमी सी3 को लाँच करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 7999 रुपए तक है।कंपनी ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि मीडिया हीलियो जी 70 प्रोसेसर, 6.52इंच स्क्रीन और 5000 एमएएच बैटरी वाल यह स्मार्ट फोन एंटरटेनमेंट का सुपरस्टार है। इसके बारे में 43.9 घंटे तक के टॉक टाइम और 727.7 घंटे के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा है। फोन का डाइमेंशन 164.4x75x8.95 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम है। कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं।रियलमी C3 डुअल कैमरा स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 2.4 है। एचडीआर, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो, पीडीएएफ, पोर्ट्रेट मोड और कई अन्य कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एचडीआर, एआई ब्यूटीफिकेशन, पनोरमा व्यू और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स से लैस है।





उसने कहा कि अभी इसके दो संस्करण उतारे जा रहे हैं जिसमें तीन जीबी रैम और 32 जीबी रॉम की कीमत 6999 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी रॉम की कीमत 7999 रुपये है। कंपनी ने कहा कि 14फरवरी को यह फोन ऑनलाइन मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।




Post Top Ad