PNB बैंक से पिस्तौल के बल पर 14 लाख की लूट, पांच नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 6, 2020

PNB बैंक से पिस्तौल के बल पर 14 लाख की लूट, पांच नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम




  • बृहस्पतिवार 6 फरवरी, 2020 भिवानी  भिवानी-मेहम रोड पर स्थित गांव चांग की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से नकाबपोश लुटेरे पिस्तोल के बल पर लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए। नकाबपोश लुटेरों की संख्या पांच बताई गई है और वे दो मोटरसाइकिलों पर आए थे। बताया गया है कि लुटेरों ने पहले बैंक के गार्ड को काबू किया और फिर हवाई फायर कर लूट की घटना को अंजाम दिया। गांव चांग स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आज सुबह करीब सुबह साढ़े 11 बजे पांच नकाबपोश बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए। इनमें से एक बदमाश बाहर बाइक पर रहा और बाकी चार पिस्तौलें लेकर बैंक में घुसे। इन चारों बदमाशों ने सबसे पहले बैंक के गार्ड बलवान सिंह को काबू किया और फिर एक हवाई फायर कर सभी लोगों को बैंक से बाहर निकाल दिया। इसके बाद इन बदमाशों ने कैशियर को पिस्तौल दिखा कर करीब 14 लाख रुपये लूट लिए। बैंक मैनेजर राजेन्द्र सिंह व गार्ड बलवान सिंह ने बताया कि बैंक में आए चारों बदमाशों ने मुंह ढका हुआ था और ज्यादातर के पास पिस्तौल थी। उन्होने बताया कि अभी करीब 15 लाख रुपये की लूट का अंदेशा है। उन्होंने कहा कि तुरंत पुलिस को सूचना दे दी गई। वहीं बैंक में काम से आए ग्रामीण नरेन्द्र ने बताया कि एक बदमाश बैंक के बाहर था और चार अंदर। इन बदमाशों ने गार्ड को काबू कर हवाई फायर किया और सभी को डरा दिया। वहीं बैंक में पैसे लेने महिला रामकली ने बताया कि इन बदमाशों ने उस पर भी पिस्तौल तान दी और बैग छीन लिया। बैंक लूट की सूचना पाकर पुलिस कप्तान गंगाराम पूनिया डीएसपी वीरेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने बताया कि बदमाशों ने करीब 14 लाख रुपये की लूट की है। कुछ समय बाद बैंक कर्मचारियों ने कैश का मिलान किया तो बताया जाता है कि बैंक से कुल 14 लाख 19 हजार 300 रूपये की लूट हुई है। 



 

Post Top Ad