पीएम मोदी ने थामी वर्चुअल राइफल, लगाए निशाने-तस्वीर वायरल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 5, 2020

पीएम मोदी ने थामी वर्चुअल राइफल, लगाए निशाने-तस्वीर वायरल




  • बुधवार 5 फरवरी , 2020 लखनऊ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पिछली सरकारों की नीतियों के कारण देश आजादी के बाद रक्षा विनिर्माण और उत्पादन के क्षेत्र में अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर पाया और हथियारों का आयातक बनकर ही रह गया। मोदी ने आज यहां एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी डेफ एक्सपो का उद्घाटन किया। एक्सपो के दौरान मोदी ने वर्चुअल राइफल सिस्टम को परखने के लिए खुद निशाना लगाया। बिना गोली खर्च किए ही उन्होंने इस वर्चुअल राइफल से एक के बाद एक कई निशाने लगाए। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदर्शनी में मौजूद एक रोबॉट से भी हाथ मिलाया और अधिकारियों से अत्‍याधुनिक हथियारों की बारीकियों को जाना।बदलते समय के साथ हर देश रक्षा क्षेत्र में तकनीकी के इस्तेमाल को बढ़ाता जा रहा है। सिमुलेशन का इस्तेमाल करके सैनिक और अधिकारी बिना गोला-बारूद खर्च किए प्रैक्टिस कर लेते हैं। इसका फायदा यह है कि रक्षा क्षेत्र में प्रैक्टिस के लिए गोलियां, बारूद या अन्य सामान इस्तेमाल नहीं होते हैं। इसके लिए सिर्फ कंप्यूटर और वर्चुअल हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है। मोदी ने कहा कि आजादी के बाद की नीतियों के कारण देश रक्षा विनिर्माण और उत्पादन के क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत का अपेक्षा के अनुसार लाभ नहीं उठा पाया और हथियारों का आयातक बनकर रह गया। उन्होंने कहा, दुनिया की दूसरी बड़ी आबादी, दुनिया की दूसरी बड़ी सेना और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, कब तक सिर्फ और सिर्फ आयात के भरोसे रह सकता था। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद रक्षा क्षेत्र में नीतियों में बदलाव और सुधारों का सिलसिला तेज किया गया क्योंकि आयात का बिल निरंतर बढ़ रहा था। देश ने अब 50 खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनने का सपना देखना शुरू किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में प्रभुत्व के लिए ताकत हासिल नहीं करना चाहता बल्कि वह विश्व में शांति बनाये रखने में योगदान और सहयोग देना चाहता है। भारत ऐसे क्षेत्र में है, जहां उसे अपनी सुरक्षा तो करनी ही है अपने मित्र राष्ट्रों की सुरक्षा भी उसी का दायित्व है। उन्होंने कहा," हमारी ताकत दूसरे देशों के खिलापफ नहीं है।"मोदी ने कहा,आज का हमारा मंत्र है मेक इन इंडिया, मेक फ़ोर इंडिया एंड फ़ोर वल्र्ड। उन्होंने कहा, रक्षा और अर्थव्यवस्था जैसे विषयों की जानकारी रखने वाले जरूर इस बात को जानते हैं कि भारत सिर्फ एक बाज़ार ही नहीं है। भारत पूरे विश्व के लिए एक अपार अवसर भी है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद यसो नायक, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ तथा तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे।





 




Post Top Ad