पीएम मोदी ने लखनऊ में किया डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन, कहा-यूपी बनेगा डिफेंस सेक्टर का सबसे बड़ा हब - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 5, 2020

पीएम मोदी ने लखनऊ में किया डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन, कहा-यूपी बनेगा डिफेंस सेक्टर का सबसे बड़ा हब




  •  






  • 02:56 pm बुधवार 5 फरवरी, 202लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का एक्सपो भारत का सबसे बड़ा एक्सपो है, जो कि ऐतिहासिक है। पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश जल्द ही डिफेंस सेक्टर के सबसे बड़े हब के रूप में विकसित होने वाला है।मोदी ने कहा कि इस बार 1000 से ज्यादा डिफेंस मैन्युफैक्चर इसका हिस्सा बनी हैं, अनेक देशों के मंत्री और व्यापारी हमारे बीच हैं। इसके जरिए भारत के युवाओं को मेक इन इंडिया में योगदान करने का अवसर मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर बनेंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज दुनिया में 21वीं सदी की अगुवाई कर रहा है। इससे भारत की विशाल, व्यापकता और विविधता का जीता जागता सबूत है। सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में भारत बड़ी भूमिका के साथ आगे बढ़ रहा है, इससे भारत का विश्वास बढ़ेगा। लखनऊ में सुरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री बोले कि जैसे-जैसे युग बदल रहा है सुरक्षा की चिंता बढ़ रही है। टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल दुनिया के लिए खतरा है. सुरक्षा के मसले पर दुनिया आगे बढ़ रही है, भारत भी इसी रास्ते पर है।प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले 5 साल में हम आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के 25 प्रोडक्ट बनाने पर काम करना चाहते हैं। हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने डिफेंस के मसले पर काम किया, जिसे हमारी सरकार आगे बढ़ा रही है। 2014 तक सिर्फ 217 डिफेंस लाइसेंस जारी किए गए थे, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद ये संख्या 460 तक पहुंच गई है।



Post Top Ad