मुख्यमंत्री योगी ने जनपद गोरखपुर में सहजनवा तहसील के ग्राम बसिया के 06 तथा ग्राम लुचुई के 05 विकास कार्यों का लोकार्पण किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 20, 2020

मुख्यमंत्री योगी ने जनपद गोरखपुर में सहजनवा तहसील के ग्राम बसिया के 06 तथा ग्राम लुचुई के 05 विकास कार्यों का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में सहजनवा तहसील के ग्राम बसिया के 06 तथा ग्राम लुचुई के 05 विकास कार्यों का लोकार्पण किया

गैलेण्ट ग्रुप द्वारा कराये गये कार्य की सराहना की

शासकीय योजनाओं के साथ समाज के सक्षम लोग के सहयोगी 

बनने से कार्य कई गुना लोक कल्याणकारी होता है: मुख्यमंत्री

प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान, महिलाओं सहित समाज के प्रत्येक तबके के हित में अनेक  कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर मंे सहजनवा तहसील के ग्राम बसिया के 06 तथा ग्राम लुचुई के 05 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन को जीर्णोद्धार, विद्यालय प्रांगण स्थित भोजनालय भवन का जीर्णोद्धार, विद्यालय परिसर का सौन्दर्यीकरण, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, स्वच्छ पेयजल हेतु आर0ओ0 प्लान्ट भवन का निर्माण एवं आर0ओ0 प्लान्ट की स्थापना तथा गांव की सड़कों को आर0सी0सी0 रोड किया जाना सम्मिलित है। उन्होंने ग्राम लुचुई, तहसील सहजनवा के द्रौपदी देवी गीता देवी सरस्वती विद्या मन्दिर विद्यालय भवन के विस्तारीकरण, विद्यालय परिसर में पेयजल हेतु आर0ओ0 प्लाण्ट की स्थापना, विद्यार्थियों के लिए आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर की व्यवस्था एवं विद्यालय परिसर के सौन्दर्यीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया।युवा वर्ग हमारी ऊर्जा का प्रतीक: मुख्यमंत्री

     इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने गैलेण्ट ग्रुप द्वारा कराये गये कार्य की सराहना करते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं के साथ समाज के सक्षम लोग सहयोगी बनते हैं, तो कार्य कई गुना लोक कल्याणकारी होता है। शासन द्वारा गांव, शहर के विकास हेतु काफी धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है ताकि प्रदेश विकास के शिखर पर पहुंचे और समाज के सभी लोग खुशहाल हो।

     मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाते हुए गांव, गरीब, किसान, महिलाओं सहित समाज के प्रत्येक तबके के हित में अनेक  कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 01 करोड़ 80 लाख स्कूली बच्चों को यूनिफार्म, बैग, स्वेटर आदि निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। 01 लाख 20 हजार परिषदीय विद्यालयों को काॅन्वेंट विद्यालय की तर्ज पर विकसित किया गया। गांव के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि मुहैया की गयी है ताकि पात्र जन लाभान्वित हो सके।

     मुख्यमंत्री जी ने कहा कि युवा वर्ग हमारी ऊर्जा का प्रतीक है। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बसिया एवं लुचुई ग्राम में ओपेन जिम की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि बच्चे स्वस्थ होकर स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। गैलेण्ट ग्रुप द्वारा निर्माण कराये जाने की सहमति व्यक्त की गयी। 

      इस अवसर पर गैलेण्ट ग्रुप के एम0डी0 श्री चन्द्र प्रकाश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री जी सहित उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस मौके पर महापौर श्री सीताराम जायसवाल, विधायक डाॅ0 राधामोहन दास अग्रवाल, श्री शीतल पाण्डेय, डाॅ0 विमलेश पासवान, श्री संत प्रसाद, श्री महेन्द्रपाल सिंह, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजु चैधरी, मण्डलायुक्त श्री जयन्त नार्लिकर, जिलाधिकारी श्री के0 विजयेन्द्र पाण्डियन सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।

Post Top Ad