मुख्यमंत्री आरोग्य स्ववास्थ्य मेले  का स्वास्थ्य मंत्री जी ने किया निरीक्षण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 9, 2020

मुख्यमंत्री आरोग्य स्ववास्थ्य मेले  का स्वास्थ्य मंत्री जी ने किया निरीक्षण

लखनऊ, रविवार 9 फरवरी 2020
रविवार को जिले में सभी 83 प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रों (पीएचसी) पर आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया | चिकित्सा  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह जी द्वारा खरगापुर, ग्वारी , किला मोहम्मदी, नादरगंज एवं औरंगाबाद सालेनगर प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
मंत्री जी ने आरोग्य मेले में लगे सभी स्टालों का निरीक्षण किया एवं वहाँ दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली | इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का यह सपना है कि स्वास्थ्य सुविधाएं समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे | मुख्यमंत्री जी ने इसी सपने को पूरा करने के उद्देश्य से ही इन स्वास्थ्य मेलों की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं हर व्यक्ति को उसके आस-पास ही मिल जायें |
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर. नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा- स्वास्थ्य विभाग लोगों को हर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की आज द्वितीय मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में  402 डॉक्टर  669 पैरामेडिकल द्वारा  कुल  10880 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की गयीं |जिनमें 3961 पुरुष 5559 महिलाएं 1760 बच्चे देखे गए 242 लोगों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया। आरोग्य मेले में दी जाने वाली सुविधाएं-
• बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
• दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क
• नसबंदी के लिए पंजीकरण
• आंखों की निःशुल्क जांच
• क्षय रोग की जांच
• परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण
• आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड बना 


ये सुविधाएं भी रहीं मौजूद
• चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा
• गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श
• बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा
• मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग
• बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
• तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श


Post Top Ad