लखनऊ निर्माण व मरम्मत कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही की जाये -मंत्री श्री रमापति शास्त्री - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 11, 2020

लखनऊ निर्माण व मरम्मत कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही की जाये -मंत्री श्री रमापति शास्त्री

लखनऊ मंगलवार 11 फरवरी,2020

    उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने कहा कि यू0पी0 स्टेट कांस्ट््रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट््रक्चर डेवलपमेंन्ट कारपोरेशन लि0 लखनऊ द्वारा समाज कल्याण विभाग के निर्माण कार्य एवं अन्य सम्बधित विभागों के निर्माण कार्यो को मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि निर्माण व मरम्मत कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही की जाये।

    श्री शास्त्री आज यहाॅं गोमती नगर स्थित यू0पी0 स्टेट कांस्ट््रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट््रक्चर डेवलपमेंन्ट कार्पोरेशन लि0 के सभागार में कारपोरेशन लि0 के द्वारा निर्माण एवं मरम्मत कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये है। उन्होने प्रत्येक जनपद में अधिक से अधिक नये निर्माण कार्य प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय एवं मण्डल स्तरीय अधिकारियों से व्यक्तिगत समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक नये निर्माण कार्य प्राप्त करने के निर्देश दिये तथा निगम के अधिकारी/कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य करायें। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में यू0पी0 स्टेट कांस्ट््रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट््रक्चर डेवलपमेंन्ट कार्पाेरेशन लि0 के द्वारा जो भी निर्माण एवं मरम्मत के कार्य कराये जा रहे है उनका विवरण सम्बधित अधीक्षण अभियन्ता अद्ययतन रखना सुनिश्चित करें । उन्होने कहा कि निर्माण एवं मरम्मत कार्य की समीक्षा निरन्तर जनपद व मण्डल स्तर तथा सिडको के निदेशालय स्तर पर की जाये और निर्माण एवं मरम्मत कार्यो में यदि कहीं कोई समस्या आ रही है तो उसका निस्तारण कराते हुए निर्धारित समय में ही कार्य को पूर्ण कराया जाये।

    यू0पी0 स्टेट कांन्स्ट््रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट््रक्चर डेवलपमेंन्ट कार्पाेरेशन लि0 के अध्यक्ष श्री बी0एल0वर्मा ने कहा कि जनपदों में जो भी निर्माण एवं मरम्मत कार्य कराये जा रहे है वह बेहतर ढंग से कराया जाये तथा विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय अवश्य स्थापित करते हुए कार्यो को कराया जाये।

    इस अवसर पर बैठक में प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री मनोज कुमार सिंह, यू0पी0 स्टेट कांस्ट््रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट््रक्चर डेवलपमेंन्ट कारपोरेशन लि0 के प्रबन्ध निदेशक श्री जगदीश प्रसाद सहित अन्य सम्बधित अधिकारी व जनपदों के अधीक्षण अभियन्ता आदि उपस्थित थे।

Post Top Ad