लखनऊ कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने कहा कि सरकार अपने घोषणापत्र ही भूल गई है। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 12, 2020

लखनऊ कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने कहा कि सरकार अपने घोषणापत्र ही भूल गई है।

लखनऊ बुधवार 12 फरवरी 2020         उत्तर प्रदेश विधान सभा के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक उपरांत बयान जारी करते हुए कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने कहा कि सरकार अपने घोषणापत्र ही भूल गई है।सरकार को चाहिए उनके किए गए वायदों योजनाओं  किसानों, बेरोजगारों और गढ्ढे में तब्दील सड़कों के लिए बजट में याद करें।


भाजपा सरकार ने किसानों की आय दुगिना करने की बात की थी किसानों की आय घट गई महिला सुरक्षा की बात की थी महिलाएं देश मे सबसे असुरक्षित उप्र में हैं। गड्ढा मुक्ति की बात किसी प्रदेश की सड़कें गड्ढा युक्त हो गईं और गड्डा मुक्ति के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हुआ, बेरोजगारी बढ़ गयी, विकास दर घट गई।मुख्यमंत्री जी ने साल में 90 दिन सदन चलाने की बात की थी। लेकिन लगता है पूरा कार्यकाल बीत जाने के बाद भी 90 दिन पता नहीं चला पाएंगे। इस बजट सत्र में सरकार से उम्मीद होगी प्रदेश के हितों की जो अभी तक अनदेखी की गई है। सरकार उसका ख्याल रखें। अन्यथा सरकार को। सदन में जवाब दे होना पड़ेगा और कांग्रेस के। प्रश्नों का जवाब देना पड़ेगा


Post Top Ad