कुणाल कामरा का नाम देखते ही एयर इंडिया ने रद्द की टिकट, जानें किया है मामला - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 6, 2020

कुणाल कामरा का नाम देखते ही एयर इंडिया ने रद्द की टिकट, जानें किया है मामला



, बृहस्पतिवार 6 फरवरी 2020 नई दिल्ली एयर इंडिया ने गलती से 3 फरवरी को कॉमेडियन कुणाल कामरा की जगह एक दूसरे कुणाल कामरा का जयपुर से मुंबई का टिकट रद्द कर दिया। वह अमेरिका के बोस्टन शहर में रहते हैं। अधिकारियों ने कहा कि जब पता चला कि वह हास्य कलाकार कुणाल कामरा नहीं हैं तो उन्हें दोबारा टिकट देकर विमान में चढ़ने दिया गया। बता दें कि एयर इंडिया ने पत्रकार से बदसलूकी करने के कारण कॉमेडियन कुणाल कामरा को अगले आदेश तक प्रतिबंधित किया हुआ है। एयर इंडिया ने कहा, 'कामरा के एयर इंडिया में चढ़ने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसका हमारा सिस्टम में उल्लिखित है इसीलिए उनका नाम अपने आप खारिज हो गया। यात्री के सभी कागजों की जांच करने के बाद उसे विमान में बैठने की इजाजत दी गई।' बता दें कि कॉमेडियन कुणाल पर आरोप है कि मुंबई से लखनऊ की एक उड़ान के दौरान उन्होंने पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ विमान में बदसलूकी की। जिसके बाद कुणाल को इंडिगो ने छह महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं एयर इंडिया ने अगले आदेश तक कुणाल को बैन कर दिया है। कामरा सबसे पहले अपने शो 'शट्अप या कुणाल' से लोगों की नजर में आए थे। इससे पहले कुणाल ने साल 2017 में यूट्यूब पर इंटरव्यू करना शुरू किया था। कुणाल ने उस दौरान कई इंटरव्यू किए और चर्चा का विषय बन गए। कुणाल ने उस वक्त रवीश कुमार, असदुद्दीन ओवैसी, कन्हैया कुमार, उमर खालिद, शेहला रशीद, जिग्नेश मेवाणी, अरविंद केजरीवाल, जावेद अख़्तर और प्रियंका चतुर्वेदी सहित कई लोगों का इंटरव्यू किया था।पिछले साल कुणाल कांग्रेस नेता शशि थरूर को बतौर कॉमेडियन मौका दे चुके हैं। कुणाल ने शो 'वन माइक स्टैंड' में शशि थरूर को मेंटॉर किया था। शो में शशि और कुणाल के अलावा तापसी पन्नू और ऋचा चड्ढा भी नजर आए थे। वह सोशल मीडिया पर मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनके कई सोशल मीडिया पोस्ट विवादों में भी आ जाते हैं।


Post Top Ad