कृषि विभाग में होगा ‘‘समाधान  दिवस’’ का आयोजन सेवानिवृत्त कार्मिकों के लम्बित प्रकरणों का होगा निस्तारण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 19, 2020

कृषि विभाग में होगा ‘‘समाधान  दिवस’’ का आयोजन सेवानिवृत्त कार्मिकों के लम्बित प्रकरणों का होगा निस्तारण

लखनऊ: मंगलवार: 19 फरवरी, 2020

कृषि विभाग द्वारा विभागीय सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लम्बित सेवानैवृत्तिक देयों के निस्तारण हेतु आगामी 22 फरवरी को ‘‘समाधान दिवस’’ आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी कृषि निदेशक, श्री सोराज सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस समाधान दिवस का आयोजन पूरे प्रदेश में एक साथ किया जाएगा।

श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश के जनपद स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन उप कृषि निदेशक के स्तर पर एवं मंडलीय जनपदों में संयुक्त कृषि निदेशक के स्तर पर तथा मुख्यालय के कर्मियों हेतु कृषि निदेशालय लखनऊ में अपर निदेशक (प्रशासन) के स्तर पर समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाधान दिवस में सेवानिवृत्त कर्मियों के सामान्य पेंशन, ग्रेच्युटी, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, जी0पी0एफ0, जी0आई0एस0, उपार्जित अवकाश का नगदीकरण एवं सेवाकाल में मृत कर्मियों से संबंधित अवशेष देयों के भुगतान आदि मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

       उन्होंने कहा कि समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं मृत कर्मचारियों के परिजन, जिनके सेवानैवृत्तिक प्रकरण लंबित हैं, वे अपने-अपने आवेदन पत्र संबंधित कार्यालयों, जहां से वह अथवा उनके परिजन सेवानिवृत्त हुए हैं, वहां उपस्थित होकर उपलब्ध कराएं, जिससे उनकी समस्या का निराकरण कराया जा सके।

Post Top Ad