कोरोना वायरस को भारत ने दी मात, केरल में सभी मरीज किए ठीक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 17, 2020

कोरोना वायरस को भारत ने दी मात, केरल में सभी मरीज किए ठीक



, सोमवार 17 फरवरी 2020 |नई दिल्ली कोरोना वायरस का कहर चीन की सीमा को पार कर दुनिया के कई देशों में फैल गया है। भारत के भी कुछ लोगों को कोरोना ने अपना शिकार बनाया था, लेकिन डॉक्टरों की तत्परता से इस वायरस से पीड़ित लोग खतरे से बाहर आ गए। दरअसल, केरल में इस बीमारी से पीड़ित तीनों लोग ठीक हो गए हैं। इस तरह इस बीमारी पर भारत की जीत हुई है।बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हालांकि, भारत ने कोरोना वायरस पर बड़ी सफलता दर्ज की है। केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरे मरीज की स्थिति में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसमें एक का इलाज कसारगोड के कंझनगढ़ सरकारी अस्पताल में चल रहा थी, जबकि दूसरे छात्र का अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज में अस्पताल चल रहा था। कोरोना वायरस से संक्रमित सभी तीनों मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए भारत वहां चिकित्सा सामग्रियों की एक खेप भेजेगा। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, भारत 'चिकित्सा सामग्रियों की एक खेप भेजेगा और मुश्किल घड़ी से निकलने में चीन की मदद करेगा। यह एक मजबूत उपाय है, जो चीनी लोगों के साथ भारत और यहां के लोगों की एकजुटता, दोस्ती और सद्भावना को प्रदर्शित करेगा.'बता दें कि चीन में कोरोनावायरस से रविवार को 142 और लोगों की मौत हो गई। चीन में मरने वालों की कुल संख्या 1775 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, शनिवार से 2,009 ताजा मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले सामने आए 2,641 मामलों के मुकाबले कम है। कुल 71330 मामले सामने आए, जिसमें से 10973 सही हो गए।




चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन नए कोरोना वायरस का मजबूती से मुकाबला कर रहा है और उसे विश्वास है कि जल्द ही इस संकट से देश बाहर निकल आएगा। वहीं, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेद्रोस अदहानोम घेब्रेसस ने नए कोरोना वायरस से मुकाबला करने में चीन की कोशिशों की तारीफ की।
 




Post Top Ad