कोरोना वायरस: चीन में सामने आया डराने वाला आकड़ा, 24 घंटे में 64 लोगों की मौत, केरल में राज्य आपदा घोषित  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 4, 2020

कोरोना वायरस: चीन में सामने आया डराने वाला आकड़ा, 24 घंटे में 64 लोगों की मौत, केरल में राज्य आपदा घोषित 




  • मुख्य समाचार

  • अंतर्राष्ट्रीय11:35 am मंगलवार 4 फरवरी, 2020 बीजिंग चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 425 हो गई है, जबकि 37643 लोगों में इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हुई है। बीते 24 घंटो में 64 लोग दम तोड़ चुके है। चीन की सरकारी स्वास्थ्य समिति ने यह जानकारी दी है। समिति ने कहा, तीन फरवरी की मध्यरात्रि तक स्वास्थ्य समिति को देश के 31 प्रांत से प्राप्त सूचना के अनुसार कोरोना वायरस से अब तक 425 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 37643 लोगों में यह वायरस पाया गया है, जिनमें से 2,788 लोगों की हालत नाजुक है। अभी तक 632 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। केरल में राज्य आपदा घोषित केरल में कोरोना वायरस के तीन पॉजिटीव मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में इसे आपदा घोषत कर दी गई है।  दरअसल चीन के वुहान विश्वविद्यालय से केरल के एक और छात्र के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद भारत में सोमवार को इस रोग का तीसरा मामला दर्ज किया गया और केरल की एलडीएफ सरकार ने इस महामारी को ‘राज्य आपदा’ घोषित कर दिया। राज्य से कोरोना वायरस के तीसरे मामले की पुष्टि के कुछ घंटे बाद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की सलाह पर इस संक्रामक रोग को ‘राज्य आपदा’ घोषित करने का निर्णय लिया गया है।राज्य में 2000 से अधिक लोग घरों और अस्पतालों में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। शैलजा ने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि इस बीमारी को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा सकें। प्रधान स्वास्थ्य सचिव रंजन खोबरागड़े ने कहा कि केरल में स्थिति को ‘आपदा’ के रूप में घोषित करने के साथ ही पूरी सरकारी मशीनरी स्थिति से निपटने के लिए कमर कस लेगी और छुट्टी पर गए चिकित्सा अधिकारी काम पर लौट आएंगे। मुख्य सचिव टॉम जोस की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शीर्ष समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना वायरस का पहला मामला गत वर्ष दिसंबर में वुहान में सामने आया था। मौजूदा समय में भारत सहित दुनिया से 20 से अधिक देशों में यह संक्रमण फैल चुका है। 




Post Top Ad