खुद को एम्स का डॉक्टर बताकर मानसिक रोगी ने किया कई मरीजों का चैकअप - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 22, 2020

खुद को एम्स का डॉक्टर बताकर मानसिक रोगी ने किया कई मरीजों का चैकअप




  • अजब गजब शनिवारर 22 फरवरी, 2020 |भोपाल मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति न सिर्फ डॉक्टर की कुर्सी पर बैठ गया बल्कि मरीजों का 'चेकअप' भी किया। इतना ही नहीं, उसने उन मरीजों को बाकायदा दवा भी लिख डाली।मरीज जब लाल पेन से लिखे पर्चे को लेकर बड़ी संख्या में हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर पर पहुंचे तो स्टाफ को शक हुआ। स्टाफ ने डॉक्टर के चेंबर में जाकर देखा तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद उसे चेंबर से बाहर निकाला गया। मरीजों का कहना था कि वह इतनी फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहा था कि किसी को शक ही नहीं हुआ।मामला छतरपुर के जिला अस्पताल का है, जहां डॉक्टर हिमांशु बाथम का चेंबर खाली देख एक मानसिक रोगी वहां पहुंच गया और डॉक्टर की खाली कुर्सी पर बैठ गया। मरीज भी उस बुजुर्ग व्यक्ति को डॉक्टर समझ बैठे और अपनी समस्याएं बताने लगे। उस व्यक्ति ने भी किसी को निराश नहीं किया और मरीजों का चेकअप कर दवाइयां लिखता रहा।जानकारी ने मुताबिक, मानसिक रोगी ने करीब आधा दर्जन मरीजों को दवाइयां लिखीं। एक मरीज भल्लू यादव ने कहा, 'उसने मुझे बिल्कुल डॉक्टर की तरह चेक किया और कुछ दवाइयां लिखीं। सिविल सर्जन डॉ. त्रिपाठी ने कहा, 'उसका नाम कोई नहीं जानता। वह खुद को एम्स का डॉक्टर बता रहा था। उसे चेंबर से बाहर निकाले जाने के बाद मैंने उससे बात की तो अहसास हुआ कि उसे किसी साइकायट्रिक की जरूरत है।' मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।






 




Post Top Ad