करॉना ने हिलाया गाजियाबाद, एक महीने में 150 लोग लौटे चीन से, स्वास्थ्य विभाग को जानकारी ही नहीं, मचा हड़कंप  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 4, 2020

करॉना ने हिलाया गाजियाबाद, एक महीने में 150 लोग लौटे चीन से, स्वास्थ्य विभाग को जानकारी ही नहीं, मचा हड़कंप 




  • मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीय12:42 pm मंगलवार 4 फरवरी, 2020 गाजियाबाद गाजियाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि पिछले एक महीने के अंदर-अंदर करीब 150 लोग चीन से यहां पहुंचे हैं। यहां बताने योग्य ये है कि जो 150 लोग चीन से लौटे हैं इनके बारे में विभाग को अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस बात का पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। ऐसे में अब शासन से इनकी जानकारी मांगी गई है। सीएमओ एनके सिंह ने बताया कि शासन से लिस्ट मिलने के बाद रैपिड रिस्पॉन्स टीम ऐसे लोगों की जांच करेगी। इसके लिए कुल 12 टीमें बनाई गई हैं।करॉना को लेकर जिले में दहशत कायम है। 150 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि अगर चीन से वापस लौटा एक भी व्यक्ति करॉना वायरस से संक्रमित रहा होगा, तो उसने बहुत से लोगों को संक्रमित कर दिया होगा। ऐसे में जिले में भी यह संक्रमण फैल सकता है। विभागीय सूत्र यहां तक कह रहे हैं कि शासन स्तर से जो सूची बनाई जा रही है, वह पासपोर्ट और वीजा के आधार पर बनाई जा रही है। हो सकता है कि जिन लोगों ने चीन यात्रा की हो वे अब अपने पासपोर्ट वाले पते पर न रहकर कहीं और रह रहे हों। ऐसे में उनकी तलाश करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।करॉना वायरस के संक्रमण को लेकर जिले में लगातार दहशत बढ़ती जा रही है। सीएमओ ने बताया कि शासन के अधिकारियों के साथ हुई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया है कि 29 दिसंबर 2019 से 20 जनवरी 2020 तक देश भर से 1304 लोगों ने चीन की यात्रा की है। इनमें से लगभग 150 लोग गाजियाबाद के रहने वाले हैं। ये लोग 1 महीने के दौरान चीन गए और वापस लौटे। शासन स्तर से ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है। सीएमओ ने बताया कि सूची मिलने के बाद सभी लोगों की तलाश करके उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।तमाम आशंकाओं के बीच स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियां करने में जुटा है। जिला मलेरिया-फाइलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा ने बताया कि 150 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए विभाग ने रैपिड रिस्पॉन्स टीमों की संख्या बढ़ाकर 12 कर दी गई है। पहले विभाग के पास केवल एक ही टीम थी। करॉना संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है। जल्द से जल्द, ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जा सके, इसलिए टीमों की संख्या बढ़ाई गई है। सभी टीमों को विशेष ड्रेस और जरूरी संसाधन मुहैया करवाए गए हैं।




Post Top Ad