कैशबैक के झांसे में खाते से निकले 1.46 लाख, Paytm के वाइस प्रेसिडेंट व CEO समेत 5 पर धोखाधड़ी का केस - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 9, 2020

कैशबैक के झांसे में खाते से निकले 1.46 लाख, Paytm के वाइस प्रेसिडेंट व CEO समेत 5 पर धोखाधड़ी का केस



  •  रविवार 09 फरवरी, 2020 |गाजियाबाद पेटीएम से कैशबैक के लिए कॉल कर कारोबारी के खाते से 1.46 लाख रुपये निकलने के मामले में पेटीएम के वाइस प्रेजिडेंट (वीपी) अजय शेखर शर्मा समेत 5 पर कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में अजय शेखर के अलावा पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा, पेटीएम बैंक, अजय शर्मा और रजत जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट कर उसके सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पीड़ित का आरोप है कि उनके द्वारा पेटीएम से की गई ट्रांजेक्शन की डिटेल देकर उन्हें झांसे में लिया गया। उनका दावा है कि यह डिटेल पेटीएम बैंक के अलावा किसी अन्य के पास नहीं हो सकती।आरडीसी स्थित एलेटोरिया बुलेवर्ड मॉल में मार्केटिंग कंपनी चलाने वाले राजकुमार सिंह का कहना है कि 28 दिसंबर 2019 को दोपहर पौने तीन बजे उनके पास एक कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम अजय शर्मा निवासी सेक्टर-5 नोएडा बताते हुए खुद को पेटीएम पेमेंट बैंक के कर्मचारी के रूप में दिया। अजय ने कहा कि उन्हें पेटीएम पेमेंट बैंक की ओर से कैश बैक दिया जा रहा है। इसके लिए एक लिंक भेजा जाएगा, जिसे क्लिक करना है। संदेह होने के कारण उन्होंने लिंक को क्लिक नहीं किया। आरोप है कि इसके बाद कॉलर ने उनके एक ग्राहक की वेरिफिकेशन भी कराई, यह जानकारी सिर्फ पेटीएम पेमेंट बैंक के पास गोपनीय होती है।राजकुमार सिंह का आरोप है कि कॉलर ने उनके द्वारा पेटीएम खाते से की गई ट्रांजेक्शन बताकर उन्हें झांसे में ले लिया। कॉलर ने यह भी कहा कि मोबाइल पर आने वाला पिन भी नहीं बताना है। आरोप है कि इसके बाद लिंक पर क्लिक करते ही उनके पेटीएम पेमेंट बैलेंस से अलग-अलग ट्रांजेक्शन आईडी द्वारा एक लाख 46 हजार 694 रुपये निकाल लिए गए। साथ ही आरोपियों ने आईसीआईसीआई बैंक के आरडीसी शाखा में उनके खाते से भी एक लाख 39 हजार 858 रुपये पेटीएम पेमेंट बैंक के ई-वॉलेट में क्रेडिट कर लिए गए, जिसका पता बाद में चला।राजकुमार सिंह के मुताबिक, 41,300 रुपये किसी रजत जैन के खाते में और एक लाख 5 हजार 394 रुपये किसी अन्य बैंक में ट्रांसफर किए गए। उनका आरोप है कि उनकेपेटीएम पेमेंट बैंक के अकाउंट की डिटेल सिर्फ कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी ही दे सकते हैं। उन्होंने पेटीएम पेमेंट बैंक के वाइस प्रेसिडेंट अजय शेखर शर्मा, सीईओ विजय शेखर शर्मा, पेटीएम पेमेंट बैंक, रजत जैन व कॉलर अजय शर्मा पर मिलीभगत व धोखाधड़ी करके उनके खाते से ण्क लाख 46 हजार 996 रुपये उड़ाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।सिटी एसपी डॉ. मनीष मिश्र ने कहा कि मार्केटिंग कंपनी के मालिककी तहरीर पर पेटीएम पेमेंट बैंक के वाइस प्रेसिडेंट, सीईओ सहित पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



Post Top Ad