Jk: सीआरपीएफ ने दो आतंकियों को किया ढेर, एक आतंकी को जिंदा पकड़ा-जवान शहीद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 5, 2020

Jk: सीआरपीएफ ने दो आतंकियों को किया ढेर, एक आतंकी को जिंदा पकड़ा-जवान शहीद




  • मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीयबुधवार 5 फरवरी, 2020 श्रीनगर  श्रीनगर-बारामुला हाइवे पर बुधवार को आतंकवादियों ने अचानक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों पर हमला बोल दिया। यह हमला हाइवे पर स्थित लावेपोरा नारबल नाके पर सीआरपीएफ की 73 बटालियन के जवानों पर किया गया, लेकिन अलर्ट ने जवाबी गोलीबारी में दो आतंकियों को मार गिराया जबकि घायल अवस्था में फरार एक अन्य आतंकवादी को तलाशी अभियान के बाद जिंदा पकड़ लिया। हमले में एक जवान शहीद हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने यह हमला सुबह 11.30 बजे के करीब किया। हाइवे पर स्थित लावेपोरा नारबल इलाके में वाहनों की जांच के लिए सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन ने यह नाका स्थापित किया है। इस नाके से कुछ ही दूरी पर टीके कालेज भी है। स्कूटी पर सवार तीन आतंकवादी अचानक नाके पर पहुंचे आैर वहां तैनात जवानों पर गोलीबारी करते हुए फरार होने की कोशिश करने लगे। इस बीच सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अन्य जवानों ने तुरंत अपनी पोजीशन लेते हुए भाग रहे आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवार्इ करते हुए गोलीबारी की। इस दौरान दो आतंकवादियों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया।जवाबी कार्रवाई में तीसरे आतंकवादी को भी गोली लगी, परंतु वह घायल अवस्था में साथ लगते रिहायशी इलाके में छिप गया। तभी हमले के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे एसआेजी, सेना व सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तीसरे आतंकवादी की तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक चले इस तलाशी अभियान के बाद तीसरे आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने जिंदा पकड़ लिया है। उससे हथियार भी बरामद हुए हैं। तीनों आतंकवादी इस्लामिक स्टेट आफ जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) संगठन के बताए जा रहे हैं। दो मार गिराए गए आतंकियों में से एक की पहचान खतिब निवासी अनंतनाग के तौर पर हुइ है। हालांकि इस बारे में अभी सेना ने कोइ जानकारी नहीं दी है। हमले में गंभीर रूप से घायल सीआरपीएफ जवान ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। 







 




Post Top Ad