जम्मू-कश्मीर में रियासी के नजदीक सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 3, 2020

जम्मू-कश्मीर में रियासी के नजदीक सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित



04:30 pm सोमवार 3 फरवरी, 2020 नई दिल्लीभारतीय थल सेना का चीता हेलीकॉप्टर सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर में रियासी के निकट रुद्रकुंड में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। सेना ने बताया कि चॉपर ने ऊधमपुर से प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। सेना ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह 11.30 बजे घटी। सेना ने कहा, दोनों पायलट सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं। उसने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा होने के बाद सेना की स्थानीय यूनिट के साथ क्षेत्र के निवासी भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने पायलटों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाने में सहयोग दिया। वहीं इस हादसे के कारणों को जानने के लिए सेना ने इस मामले में कोर्ट आफ इनक्वायरी के आदेश दिए हैं। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं।पिछले साल अक्टूबर में चीफ ऑफ नॉर्दर्न स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह और अन्य अधिकारियों को ले जा रहे भारतीय थल सेना के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आने के बाद उसकी पुंछ क्षेत्र में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी। लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह तथा छह अन्य अधिकारियों को ऊधमपुर से पुंछ ले जा रहे सेना के ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) में तकनीकी खामी आ गई थी।



 


Post Top Ad