जमीन की खुदाई करते समय मिली 300 साल पुरानी सुरंग, देखने को उमड़ी लोगों की भीड़ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 9, 2020

जमीन की खुदाई करते समय मिली 300 साल पुरानी सुरंग, देखने को उमड़ी लोगों की भीड़




  • राष्ट्रीय रविवारर 09 फरवरी, 2020 वर्द्धमान पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्द्धमान जिले में एक मकान के निर्माण के दौरान जमीन की खुदाई करते समय सदियों पुरानी सुरंग मिली है। इतिहासकार सरबजीत यश ने बताया कि यह सुरंग संभवत: 250-300 साल पुरानी है और इसके कुछ हिस्से जैन वास्तुकला से मेल खाते हैं। क्षेत्र में सुरंग को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जिला अधिकारियों ने बताया कि भटार ब्लॉक के महता गांव में शनिवार को जियारुल मलिक की जमीन पर मकान की नींव रखते समय सदियों पुरानी सुरंग का पता चला, जिसके मुंह की ऊंचाई 7 फुट और चौड़ाई 4 फुट है। उन्होंने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के दल के रविवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है।इतिहासकार सरबजीत यश ने बताया कि इस सुरंग के कुछ हिस्से जैन वास्तुकला से मेल खाते हैं। उन्होंने बताया कि यह सुरंग किसी शाही परिवार की हो सकती है, जिसका निर्माण ब्रितानी शासन के दौरान किया गया होगा। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और पुलिस की एक टुकड़ी को वहां तैनात किया गया है, क्योंकि महता गांव में सुरंग को देखने के लिए जिले भर से लोग आए हैं।




Post Top Ad